Valentine’s day week 2024 – 7 फरवरी से शुरू होने वाले, जाने किस दिन क्या करें

Vansh Singh
6 Min Read
Valentine's day week 2024

Valentine’s day week 2024: साल में आने वाला स्पेशल महीना February जो प्रेमियों के लिए बहुत ही खास होता है, इस विशेष महीने में दूसरे सप्ताह से ये दिन शुरू हो जाते हैं, Valentine’s day week 2024

यह दिन आशिकों की परीक्षा के दिन होते हैं, इन परीक्षा के दिनों में बहुत से प्यार करने वाले हैं, थोड़े डरते हैं, तथा बहुत से उत्साह पूर्वक होते हैं Valentine’s day week 2024

Valentine's day week 2024
Valentine’s day week 2024

इन परीक्षा के 7 दिनों में बेईमानी करते हुए पकड़े जाने पर आपके रिश्ते में कड़वाहट पैदा हो सकती है तो इस प्रेम परीक्षा के स्पेशल दोनों को आप भूल न जाए Valentine’s day week 2024

इसलिए हम आपके लिए इस परीक्षा को याद दिलाने के लिए इस आर्टिकल में Valentine’s day week 2024 प्यार के दिनों की सूची लेकर आए हैं ताकि आप इन दिनों को देखकर अपने प्यार को खुश करने की तैयारी कर सके और अपने रिश्ते में मिठास भर सके।

7 फरवरी (Rose day)-

इन विशेष दिनों में सबसे पहले Rose Day आता है, इस दिन प्यार करने वाले एक दूसरे को लाल सुगंधित गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं, अगर आप भी किसी से प्यार करते हैं, और अभी तक उनसे अपने प्यार का इजहार नहीं किया है तो एक Rose देकर उनसे अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं अपने दिल की बात उन तक पहुंचा सकते है।

Valentine's day week 2024
Valentine’s day week 2024

8 फरवरी (propose day)-

इस विषय सप्ताह के दूसरे दिन में प्रपोज डे मनाया जाता है अगर आपको किसी से बेइंतहा प्रेम है, तो Propose day के दिन आप उन्हें अपनी मोहब्बत के बारे में बता दीजिए अगर आप पहले से ही किसी के साथ Relationship में है तो आप अपने प्रेमी को कहीं घूमने ले जाए या उन्हें स्पेशल फील करवाऐ ।

9 फरवरी (Chocolate day)-

प्यार की परीक्षा के तीसरे दिन Chocolate डे मनाया जाता है, चॉकलेट हमारी लाइफ का 100-200 सालों से एक अहम हिस्सा बन गया है, जिसका हम प्यार का इजहार, किसी को मनाने के लिए, किसी को खुश करने के लिए करते हैं, इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे को चॉकलेट देखकर एक दूसरे को खिलाते हैं हैं ताकि उनके रिश्ते भी चॉकलेट की तरह हमेशा मिठा बना रहे।

10 फरवरी (teddy day)-

प्यार की परीक्षा का चौथा दिन यानी की टेडी डे, इस दिन का लड़कियों को काफी बेसब्री से इंतजार रहता है क्योंकि लड़कियों को टेडी बियर बहुत पसंद होते हैं इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे को टेडी बियर गिफ्ट करते हैं।

11 फरवरी (promise day)-

इस सप्ताह के पांचवें दिन प्रॉमिस डे मनाया जाता है जो बहुत ही खास दिन है इस दिन प्रेमी एक दूसरे को एक स्पेशल वादा करते हैं क्योंकि प्यार करना जितना आसान है तथा निभाना बहुत मुश्किल है।

12 फरवरी (hug day)-

सप्ताह के छठे दिन में यानी हग डे के दिन प्रेमी एक दूसरे को यह महसूस करते हैं कि हम उन्हें कितना चाहते हैं तथा हम उनसे कितना प्यार करते हैं सिर्फ एक जादू की झप्पी से हमें एक दूसरे के दिल का हाल समझ आ जाता है।

13 फरवरी (kiss day)-

प्यार के दिनों का सातवां दिन किस डे के रूप में मनाया जाता है इस दिन प्रेमी बिना बोले एक चुंबन के जरिए एक दूसरे को अपने प्यार का इजहार करते हैं तथा उन्हें महसूस करते हैं कि हम उन्हें कितना प्यार करते हैं उनका हमारी लाइफ में क्या मायने हैं।

14 फरवरी (valentine day)-

प्यार के सप्ताह के 7 दिनों में सबसे खास दिन है इस दिन हम अपने पार्टनर के साथ अपने रिश्ते को Celebrate करते हैं तथा अपने साथी को खास फील कराते हैं Valentine Day का दिन प्रेमियों के लिए बहुत ही खास दिन होता है।

Valentine's day week 2024
Valentine’s day week 2024

भारत में इस दिन को सभी अपने पार्टनर को गिफ्ट देते हैं वैलेंटाइन डे मनाने से बेहतर कुछ भी नहीं है इस दिन आपको अपने प्यार का इजहार करने का मौका मिलता है तथा यह एक ऐसा दिन है जिससे नाम अपने प्यार को महसूस करते हैं।

दुनिया के कई हिस्सों में Valentine Day अपने पार्टनर के साथ मनाने के बजाय अपने परिवार के सदस्य या दोस्त से अपने प्यार का इजहार करने के दिन के रूप में भी मनाया जाता है।

Valentine Day के दिन अधिकतर कैंडी, ग्रीटिंग, कार्ड, आभूषण, फूल आदि ऐसी उपहार देते हैं, तथा अपने पार्टनर को कहीं बाहर ट्रिप पर तथा डेट पर लेकर जाते हैं।

 Also Read It

Indian Winter Recipe Gond Ke Laddu : ऐसे बनाएं गोंद के लड्डू

75th Republic Day 2024: 26 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है, गणतंत्र दिवस, जाने इतिहास

सर्दियों में बढ़ जाती है Scalp, डैंड्रफ में खुजली की समस्या, अपनाये यह घरेलू नुक्से

Share This Article
Follow:
My Self Vansh Singh, I Have Done Polytechnic Diploma, Also Done B.Tech From MITS Collage Gwalior. I Have a 3 Year Experience in Content writing Also Manage Wordpress Data, Google Analytic & SEO. Please Visit my Blog Website & Gain Knowledge.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *