Modi 2.0 Budget 2024: Kya Sasta-Kya Mahnga, वित्त मंत्री निर्मला जी ने किसानों को दी सौगात घर और बिजली की चहल

Vansh Singh
6 Min Read
Modi 2.0 Budget 2024: Kya Sasta-Kya Mahnga

Modi 2.0 Budget 2024: Kya Sasta-Kya Mahnga:आज देश के सामने मोदी सरकार के दूसरे कार्यालय का वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश किया चुनाव होने की वजह से यह अंतरिम बजट था 2024 के बजट से लोगों को बहुत सारी उम्मीदें थी।

क्योंकि अधिकतर लोग इसी खोज में होते हैं, कि Modi 2.0 Budget 2024 Kya Sasta-Kya Mahnga 1 घंटे के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने क्या किया अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि क्या सस्ता हुआ है और क्या महंगा तो इस आर्टिकल से आपको मदद मिलेगी।

Modi 2.0 Budget में कुछ भी Sasta या Mahnga नहीं हुआ-

आज संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2024 का अंतरिम बजट पेश किया है, आपको जानकर हैरानी होगी कि इस बार बजट में कुछ भी सस्ता या महंगा नहीं हुआ है, लागू किए गए 2017 के GST के बाद बजट में एक्साइज ड्यूटी, कस्टम ड्यूटी को घटाया या बढ़ाया जाता है।

जिसका फर्क कुछ गिनी चुनी चीजों पर ही पड़ता है, अंतरिम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई सारे ऐलान किए हैं जो कि किसानों, महिलाओं, इंफ्रास्ट्रक्चर सहित कई सारे सेक्टर्स के लिए है, 2024 के इस बजट में ऐसा कोई ऐलान नहीं हुआ, जिसकी वजह से देश में कुछ महंगा या सस्ता होगा।

Modi 2.0 Budget 2024: Kya Sasta-Kya Mahnga

कुछ मुख्य बातें जो Modi 2.0 Budget के अंतरिम बजट से जुड़ी है –

Modi 2.0 Budget 2024-25 का अंतरिम बजट जो गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश किया गया बजट की कुछ खास बातें निम्न रूप से है-

•वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान दिनांकित प्रतिभूतियों के जरिए शुद्ध बाजार उधारी तथा सकल क्रमशः 14.13 लाख करोड रुपए और 11.75 लाख करोड़ रुपए रखने का अनुमान है।

•पूंजीगत व्यय 11.1 प्रतिशत बढ़ाकर 11.11 लाख करोड रुपए बुनियादी ढांचे के विकास के लिए किया गया.यह GDP (सकल घरेलू उत्पाद) का 3.4% होगा।

•वित्त वर्ष 2009-10 तक की अवधि से जुड़ी 25 000 रुपए तक की बकाया प्रत्यक्ष कर मांग को वापस लिया जाएगा, वित्तीय वर्ष 2010 11 से लेकर 2014-15 तक की₹10000 तक की बकाया प्रत्यक्ष कर मांग को भी वापस लिया जाएगा।

•प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष दरों को नहीं बदला गया पिछले 10 साल के दौरान प्रत्यक्ष कर संग्रह तिगुना, वापस दाखिल करने वालों की संख्या 2.4 गुना बड़ी।

•IFSC इकाइयों की कुछ आय पर कर रियायत को 1 साल बढ़कर 31-3-2024 से 31-3- 2025 कर दिया गया।

•खुदरा व्यवसाय के लिए अनुमानित कराधान के लिए कारोबार सीमा को 2 करोड़ से बढ़कर 3 करोड़ कर दिया गया।

•पेशेवरो के लिए अनुमानित कराधान सीमा को 50 लख रुपए को बढ़ाकर 75 लख रुपए कर दिया गया।

•वित्त वर्ष 2024-25 में उधारी के अलावा कुल प्राप्तियां तथा कुल व्यय क्रमशः 30.80 लाख रुपए और 47.66 लाख रुपए का अनुमान।

•सरकारी संपत्ति कोष अथवा पेंशन कोष द्वारा किए गए निवेश, स्टार्टअप के लिए लाभ कर 31-3-2025 तक बढ़ाया गया।

•वित्त वर्ष 2024-25 में राजकोषीय घाटा GDP का 5.1 रहने का अनुमान।

•कर प्राप्तियां 26.02 लाख करोड़ रुपए रहने की संभावना।

•50 वर्षीय ब्याज मुक्त ऋण के साथ 1 लाख करोड रुपए का कोष स्थापित किया जाएगा कोष से दीर्घकालिक वित्त पोषण या पुनर्वित्तपोषण कम या 0 ब्याज दरो पर उपलब्ध कराए जाएंगे।

•छत पर सोर प्रणाली लगाने से एक करोड़ परिवार हर महीने 300 यूनिट तक निशुल्क बिजली प्राप्त करेंगे।

•वर्ष 2030 तक 100 मैट्रिक टन कोयला, तरलीकरण तथा गैसीकरण क्षमता स्थापित की जाएगी।

•आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य सेवा सुरक्षा में सभी आशा कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं गांव को भी शामिल किया गया है।

•40000 सामान्य रेल डिब्बो को “वंदे भारत” मानकों के अनुरूप बदल जाएगा।

•पीएम गति शक्ति के तहत 3 प्रमुख आर्थिक रेल गलियारा कार्यक्रमों की पहचान की गई है।

•पीएम आवास योजना के तहत अगले 5 वर्षों में 2 करोड़ अतिरिक्त मकान का लक्ष्य लिया गया।

•राज्य सरकार द्वारा विभिन्न पड़ाव से जुड़े सुधार के लिए 50 वर्ष के ब्याज मुक्त ऋण के रूप में 75000 करोड रुपए के प्रावधान का प्रस्ताव।

•राज्य के पूंजीगत व्यय के लिए 50 वर्षीय ब्याज मुक्त ऋण योजना कुल 1.3 लाख करोड़ रुपए के परिव्यय के साथ इस वर्ष भी जारी रखी जाएगी।

Modi 2.0 Budget 2024 Kya Sasta-Kya Mahng अंतरिम बजट को मोटा-मोटा समझे तो कुछ भी महंगा और कुछ भी सस्ता नहीं हुआ है कुछ चीजों पर प्रभाव पड़ा है बाकी अगर आप लोगों को बताई गई बातें पसंद आई है तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और कमेंट कर कर जरूर बताएं धन्यवाद।

Read Also –

Share This Article
Follow:
My Self Vansh Singh, I Have Done Polytechnic Diploma, Also Done B.Tech From MITS Collage Gwalior. I Have a 3 Year Experience in Content writing Also Manage Wordpress Data, Google Analytic & SEO. Please Visit my Blog Website & Gain Knowledge.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *