Home YOUTUBE CGHS Card Kaise Banaye | How to apply cghs card 2023

CGHS Card Kaise Banaye | How to apply cghs card 2023

115
0
CGHS Card Kaise Banaye | How to apply cghs card 2023
CGHS Card Kaise Banaye | How to apply cghs card 2023

CGHS Card Kaise Banaye | How to apply cghs card 2023

CGHS कार्ड एक प्लास्टिक का कार्ड होता है, यह गवर्नमेंट द्वारा बनवाया जाता है, इस कार्ड से आप किसी भी प्राइवेट या सरकारी अस्पताल में जाकर आसानी से फ्री में इलाज करा सकते हैं । CGHS Card Kaise Banaye | How to apply cghs card 2023

इस कार्ड को कुछ ही लोग बनवा सकते हैं, इस कार्ड इस कार्ड को बनवाने के लिए सरकार ने कुछ कंडीशन रखी है, एवं कुछ शर्ते भी हैं, जो कि हम इस आर्टिकल में समझ पाएंगे | CGHS Card Kaise Banaye | How to apply cghs card 2023

CGHS CARD – यह प्लास्टिक का कार्ड होता है जो की गवर्नमेंट द्वारा दी गई वेबसाइट से बनाया जाता है इस कार्ड को बनाने के बाद आप किसी भी अस्पताल में फ्री में इलाज कर सकते हैं |

CONDITION APPLY – इस कार्ड को बनाने के लिए कुछ लोगों को सेलेक्ट किया गया है जो कि कुछ इस प्रकार हैं | CGHS Card Kaise Banaye | How to apply cghs card 2023

इस कार्ड को बनाने के लिए जो व्यक्ति कार्ड बनवाना चाहता है, उसका सरकार की तरफ से किसी न किसी तरह का कनेक्शन होना जरूरी है जैसे कि वह एक –

1. SERVING

2. PENSIONERS

3. PENSIONERS (AUTO)

4. LOK SABHA MP

5. RAJYA SABHA MP

6. EX- MP

7. FREEDOM FIGHTER

8. JOURNALIST

9. OTHERS .

केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना (CGHS) के लिए कौन पात्र है?

CGHS केंद्र सरकार के कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और उनके आश्रित परिवार के सदस्यों के लिए उपलब्ध है। CGHS Card Kaise Banaye | How to apply cghs card 2023

CONDITION APPLY –  इस कार्ड को बनवाने के बाद इसका जो भी चार्ज लगता है वह सरकार की तरफ से उसकी योग्यता अनुसार उसकी दी गई पोस्ट से मिलने वाली सैलरी या पेंशन से या बीमा से काट लिया जाता है |

सीजीएचएस का लाभ कौन ले सकता है?
केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना के लिए पात्र व्यक्ति
केंद्र सरकार के सभी कर्मचारी जो केंद्रीय सिविल एस्टीमेट से वेतन प्राप्त करते हैं, वे पॉलिसी के विभिन्न लाभों और सुविधाओं के हकदार हैं। केंद्र सरकार के कर्मचारी परिवार के सदस्यों पर निर्भर हैं। पेंशनभोगी और केंद्र सरकार के पेंशनरों के परिवार। संसद के सदस्य।

DOCUMENT REQUIRED – 

  1. निर्धारित प्रारूप में आवेदन
  2. निवास का प्रमाण/आश्रितों के रहने का प्रमाण
  3. पुत्र की आयु का प्रमाण
  4. 25 वर्ष और उससे अधिक आयु के पुत्रों के मामले में विकलांगता प्रमाण पत्र, यदि कोई हो, अन्यथा वह लाभार्थी नहीं रह जाएगा।

CGHS कार्ड कैसे बनाएं – 

इस कार्ड को बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र में गूगल ओपन करना है।

  1. फिर वहा आपको ये वेबसाइट ओपन करना है।
    2 .उसके बाद सबसे ऊपर ही आपको CGHS की वेबसाइट www.cghs.nic.in मिलेगी उस पर क्लिक करना होगा।
    3. इसके बाद सबसे ऊपर ही आपको APPLY PLASTIC CARD का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
    4. इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालके लॉगिन करना होगा।
    5. मोबाइल पर OTP आएगा उसे फइलल करना होगा।
    6. इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा।
    7. अब फॉर्म में दी गई सभी जानकारी सही तरह से भरना होगा।
    8. जानकारी भरने के बाद आपको निचे साइड में अपने डॉक्यूमेंट लगाने होंगे।
    9. सब कम्पलीट करने के बाद आपको फाइनल SUBMIT करना होगा।
    10. इसके बाद आपका CGHS CARD अप्लाई हो जायेगा।
    11. कार्ड आपके घर पोस्ट ऑफिस द्वारा भेज दिया जायेगा।

इस तरह से घर बैठे आपको अपना प्लास्टिक वाला CGHS कार्ड मिल जायेगा फिर आप इसका युस किसी भी हॉस्पिटल में इलाज के लिए कर सकते है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here