CSP Bank Kaise Khole 2021 आप अगर CSP BANK खोलना चाहते हैं, तो आप लोग बिल्कुल सही आर्टिकल में आए हैं, इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे CSP BANK कैसे खोलें ? किसी भी बैंक का बीसीBC POINT कैसे लें ? किसी बैंक का MERCHANT कैसे बने ? किसी बैंक का MINI BRANCH कैसे ओपन करें ? जितने भी भारतीय बैंक हैं जो आप लोगों को एक मिनी ब्रांच ओपन करने का मौका देते हैं, उन सब के बारे में आप लोगों को बताएंगे कि किस तरह का आपको मिनी ब्रांच प्रोवाइड करवाते हैं तो चलिए जानते हैं !
CSP क्या है ? …
सीएसपी एक कॉमन सर्विस सेंटर होता है, जिसको आप सीएसपी, बीसी प्वाइंट, मर्चेंट प्वाइंट, मिनी ब्रांच या फिर छोटा बैंक भी बोल सकते हैं, यह सब आपको बैंक प्रोवाइड करवाता है जहां पर आप लोग ग्राहक का खाता खोल सकते हैं पैसे की आधार कार्ड के द्वारा लेनदेन कर सकते हैं रिचार्ज बिल पेमेंट रिजर्वेशन फ्लाइट टिकट हॉल टिकट आदि चीजें बुक कर सकते हैं इन सभी चीजों पर आप लोगों बैंक कमीशन देता है और आप लोग ग्राहक से उसका चार्ज वसूल सकते हैं !
CSP एलिजिबिलिटी क्या है ? …
सीएसपी लेने के लिए आपके पास कुछ मुख्य तौर पर एलिजिबिलिटी होना चाहिए –
- आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए !
- आपके पास कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए !
- आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप होना चाहिए !
- आप मैट्रिक पास होना चाहिए !
- आप एक जिम्मेदार व्यक्ति होना चाहिए !
आप कर्मठ होना चाहिए ! - आपके पास आईबीएफ का सर्टिफिकेट होना चाहिए !
- आपके पास आपका आधार कार्ड वोटर कार्ड पासपोर्ट पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस आदि दस्तावेज होना चाहिए !
- आपके पास एक शॉप यानी दुकान होना चाहिए !
- आपके पास फोटोकॉपी मशीन फिंगरप्रिंट स्कैनर आदि चीजें होना चाहिए
आपको पूंजी खर्च करने की क्षमता होना चाहिए ! - इसके साथ ही आपको ग्राहक से बात करने की अच्छी नीति आना चाहिए !
यह सभी चीजें अगर आपके पास है तो आप लोग सीएसपी लेकर एक बैंक के साथ बहुत ही अच्छा बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं और महीने का 25000 से ₹30000₹ आसानी से कमा सकते हैं !
ALSO READ IT :—–
Fino Payment Bank CSP Kaise Le 2021
घर बैठे Online Internet से पैसे कमाने के 10 तरीके
1Filmy4wap – Latest Movies & Web Series Downloading Sites
सीएसपी लेने के बहुत सारे तरीके होते हैं आप डिस्ट्रीब्यूटर से भी ले सकते हैं, इसके अलावा आप डायरेक्टली बैंक से भी ले सकते हैं, अगर आप बैंक से लेते हैं तो आप लोगों को उसमें कुछ ज्यादा फायदा होता है, और अगर आप डिस्ट्रीब्यूटर से लेते हैं, तो आपको कम फायदा होता है, बैंक डायरेक्ट कमीशन आपको देता है, अगर आप बैंक से लेते हैं अगर आप डिस्ट्रीब्यूटर से लेते हैं तो कुछ कमीशन डिस्ट्रीब्यूटर के पास और फिर आपके पास पहुंचता है,
इसलिए मैं आपको सजेस्ट करूंगा कि आप डायरेक्ट बैंक से ही सीएसपी है ना की किसी डिस्ट्रीब्यूटर से तो आइए जानते हैं कि किसी भी बैंक के सीएसपी लेने के लिए आपको मुख्य तौर पर कहां पर जाना है हम यहां पर ज्यादा से ज्यादा पांच बैंक के सीएसपी लेने के बारे में बताएंगे उसके बाद आप खुद वीडियो देखकर जो कि नीचे प्रोवाइड करवा दी गई है बाकी जानकारी ले सकते हैं !
किसी भी बैंक का सीएसपी या बीसी पॉइंट लेने के लिए आपको एक वेबसाइट प्रोवाइड की गई है जिसके लिंक आपको नीचे मिल जाएगी आप वहां पर जाकर किसी भी बैंक के सीएसपी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि किस तरह से आपको यहां पर रजिस्ट्रेशन करना है –
1 . सबसे पहले आप वेबसाइट ओपन करेंगे www.nict.org.in
2. उसके बाद आप अप्लाई फॉर सीएसपी पर क्लिक करेंगे !
3. रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरने से पहले एलिजिबिलिटी को ध्यान से पढ़ लें !
4. अब आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरेंगे सबसे पहले बैंक सिलेक्ट करेंगे !
5. इसके बाद अपना नाम मोबाइल नंबर ईमेल एड्रेस !
6. इसके बाद में अपना स्टेट, जिला, और पिन कोड आदि डालेंगे और सबमिट पर क्लिक कर देंगे !
इसके बाद आपको 5 से 7 दिन का वेट करना है आपसे इस वेबसाइट के एग्जीक्यूटिव कांटेक्ट करेंगे और आपको सीएसपी प्रोवाइड करवा दी जाएगी अगर आप उसके लिए एलिजिबल है तो —-
इसके अलावा अगर आपसे कोई कांटेक्ट नहीं किया जाता है तो आप स्वयं से कांटेक्ट कर सकते हैं वेबसाइट के कांटेक्ट पेज पर जाकर आपको नंबर प्रोवाइड करवा दिए गए हैं या फिर ईमेल एड्रेस पर जाकर आप लोग उन्हें मेल करके या फिर मोबाइल नंबर से बात करके डायरेक्टली कांटेक्ट कर सकते हैं और सीएसपी के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं !
इसके अलावा अगर आप लोग डायरेक्टली बैंक का सीएसपी लेना चाहते तो, आपको लिंग के नीचे प्रोवाइड करवा दी गई है, या फिर आप लोग चैनल पर विजिट करके वीडियोस को देख सकते हैं, और वहां से सीएसपी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं !
अगर आपको कोई चीज समझने में दिक्कत है तो उसके लिए आप कमेंट सेक्शन में मैसेज करें, या फिर आप लोगों को यहां पर वीडियो पर वाइट किया गया है वीडियो देखकर आप लोग सीएसपी के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं !
CSP
Mobile number 9616539642 gram Karimganj thana jahanganj post Bhojpur jila Farrukhabad Uttar Pradesh
HDFC bank branch
Sir give me csp id
I need HDFC Bank Customer service point
CSP idf bank
I open to the idfc fast bank
Rakesh Kumar
ABC machine
Sir mujhe bank BC
Plz i need hdfc CSP
Sir plz i need csp
Ineed hdfc csp
sir video dekhlo process
CSP point BC agent ID chaiye
CSP point BC agent I’d jahiye
Hdfc csp
Sir I me Ashu Kumar , sir muj cap point chay hmari dariya me canra bank ka koy cap nhai h
Sir I Ned csp
6397455166