घर बैठे Online Internet से पैसे कमाने के 10 तरीके

Vansh Singh
10 Min Read
घर बैठे Online Internet से पैसे कमाने के 10 तरीके।

घर बैठे Online Internet से पैसे कमाने के 10 तरीके ⇔ पैसे कौन नहीं कमाना चाहता है, हर इंसान को पैसो की जरुरत होती है। इसलिए लोग Google पर search करते है – ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएँ, घर बैठे पैसे कमाने के तरीके, या Internet से पैसे कैसे कमाए !

पैसे कमाने का तरीका सब का अलग – अलग होता है। जैसे – नोकरी करके, खुद का Business करके या फिर ऑनलाइन काम करके। इनमे से सबसे अच्छा तरीका ऑनलाइन पैसे कमाना होता है। घर बैठे Online Internet से पैसे कमाने के 10 तरीके

क्योकि इसमें हमे किसी जे दबाव में आकर काम नहीं करना पड़ता है। और ये काम हम अपने घर बैठे internet से कर सकते है। इस Post में मैंने कुछ ऐसे तरीके बताये है जिनको आप पढ़ते है, तो आपको अगली बार ये Search नहीं करना पड़ेगा की ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएँ

 ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएँ ?

ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, यदि आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में नहीं पता है, तो आप इसे ध्यान से पढ़ें क्योंकि आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप Online Paise Kaise Kama सकते है। घर बैठे Online Internet से पैसे कमाने के 10 तरीके

अगर कोई आपको घर बैठे पैसे कमाने का ऐसा तरीका बताता है, की आप उससे रातो -रात अमीर बन सकते है। उस पर काम करने से पहले आपको उसके बारे में Research करना चाहिए। क्योकि Internet पर आपके साथ धोका – धड़ी भी हो सकती है।

घर बैठे Online Internet से पैसे कमाने के 10 तरीके।
घर बैठे Online Internet से पैसे कमाने के 10 तरीके।

1. Content Writing

कंटेंट राइटिंग भी घर बैठ कर पैसे कमाने का एक अच्छा विकल्प है, तो यदि आप को लिखने का शौक है और आप बहुत अच्छा लिखते हैं, तो आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। Content Writing का काम बहुत ही अच्छा है, इसमें आपको बहुत अच्छे अच्छे विकल्प मिल जाते हैं।

जैसे न्यूज़पेपर राइटर, मैगजीन राइटिंग, ब्लॉग राइटर या बुक राइटिंग इत्यादि। आप इन सब मे लिखकर पैसे कमा सकते हैं, लेकिन बशर्ते आपके पास लिखने की कला होना जरूरी है। और साथ ही लिखने के लिए आपको पढ़ने कि आदत होनी चाहिए।

Alos Read Here :-  घर बैठे Online Internet से पैसे कमाने के 10 तरीके।

2. Whatsapp से पैसे कमाये 

whatsapp का इस्तेमाल तो आप 100% करते ही होंगे लेकिन क्या आप जानते है आप whatsapp पर chatting करने के अलावा आप इससे पैसे भी कम सकते है।

हा ये सुनने में तो आपको थोड़ा अजीब तो लग ही रह होगा लेकिन ये बात बिल्कुल सच है कि आप चाहे तो whatsapp से भी पैसे कमा सकते है, Whatsapp पर आप affiliate marketing कर सकते है या paid promtions कर सकते है या फिर आप apps को refer करके भी whatsapp से अच्छे पैसे कमा सकते है। घर बैठे Online Internet से पैसे कमाने के 10 तरीके

3. Photo Editing करके पैसे कमाए

अगर आप Photo editing में expert है तो internet पर आपको बोहोत सारे ऐसे platform मिल जाएंगे जहां पर आप photo editing करके बोहोत अच्छे पैसे कमा सकते है। बस इसके लिए आपके पास एक अच्छी फ़ोटो एडिट करने की स्किल होना चाहिए।

आप चाहे तो fiverr पर gigs बना कर स्टार्ट कर सकते है photo editing से पैसे कमाने की जर्नी या फिर आप अच्छे-अच्छे फ़ोटो बनाकर sell भी कर सकते है

4. IPL और Cricket match देखकर पैसे कमाए

अगर आप क्रिकेट के फैन है और हर मैच और IPL देखते है तो भी आप online paise kama सकते है, cricket match देखकर पैसे कमाने वाले बोहोत से app आपको मिल जाएंगे जिनमें आप प्रेडिक्शन करके पैसे जीत, इन अप्प्स को fantasy apps बोला जाता जिनमे आपको मैच शुरू होने से पहले जो 2 टीम खेलने वाली है उनदोनों टीम में से 11 player को चुनकर आपको अपनी एक टीम बनानी होती है और contest में join करना पड़ता है।

Contest join करने कज fees भी लगती है जो कि ज्यादातर बोहोत कम होती है जैसे 10₹ या 20₹ और अगर आपके चुने हुए players अच्छा परफॉर्म करते है तो आपको ज्यादा points मिलेंगे और आप ज्यादा पैसे कमा पाएंगे। Dream11 और MPL जैसे Apps में आप Fantasy क्रिकेट का मज़ा ले सकते है और पैसे कमा सकते है। घर बैठे Online Internet से पैसे कमाने के 10 तरीके

5. Affiliate marketing

Affiliate marketing से घर बैठे पैसा कमाना बहुत ही आसान विकल्प है, यदि आपके पास यूट्यूब चैनल वेबसाइट ब्लॉक आदि है, तो आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा आसानी से कमा सकते हैं। इसके लिए आपको बहुत सारे Follower और और सब्सक्राइब कि आवश्यकता पड़ेगी, ताकि वह आपके लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदे और जब वे ऐसा करेंगे तो आपको उसके बदले कंपनी कुछ कमीशंस देगी। जो आपकी ऑनलाइन कमाई होती है, इस तरह से आप घर बैठे एफिलिएट मार्केटिंग की मदद से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

6. Paytm

Paytm App के बारे में तो लगभग सभी लोग जानते ही होंगे, आप लोगों को तो पता ही है कि Paytm App की मदद से भी आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। यहां आपको Refer & Earn का ऑप्शन दिखाई देगा जहां आप आपको अपने दोस्तों के साथ शेयर करके पैसे कमा सकते हैं।

7. Esty

क्या आप एक crafty है? यदि आप एक आर्टिस्ट हैं और और आप उन लोगों की तरह हैं, जो एक प्रोफेशनल की तरह कस्टम गहने या रेफ्रिजरेटर मैग्नेट बना सकते हैं, तो esty आपके उत्पादों को बेचने के लिए सबसे बेहतरीन जगह है यहां आप अपने द्वारा बनाए गए, चीजों को एक अच्छे दाम पर आसानी से उद्यमियों को एक अच्छी रकम पर बेच सकते हैं।

8. Swap

Swap एक ऑनलाइन कंसाइनमेंट स्टोर है। जब आप उपयोग किए गए कपड़े और खिलौने और गेम्स शॉप में भेजते हैं, तो स्वयं उन सभी वस्तुओं को आपके लिए एक उचित दाम में बेच देता है। यदि आप चाहें तो आपके द्वारा भेजे गए वस्तुओं को अस्वीकार भी कर सकता है। इसलिए आप जब यह मान कर भेज रहे हैं कि आप के द्वारा भेजे गए वस्तुओं को उचित दामों में बेचा जाए, तो आपके द्वारा दिए गए वस्तु की योग्यता भी उचित होनी चाहिए।

9. Blogging

Blogging आपको तुरंत पैसे नहीं देती है, लेकिन ऐसा नहीं है कि आप Blogging से पैसे नहीं कमा सकते। आपको Blogging के लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। इसमें आपको थोड़ा patience यानी धैर्य रखने की आवश्यकता पड़ती है। Blog में आपको थोड़ा टाइम देना पड़ता है

यदि आपको लिखने का शौक है और आप बहुत अच्छा लिखते हैं तो आपके लिए Blogging सबसे अच्छा ऑप्शन है और आप अपना ब्लॉग शुरू कर सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं। लेकिन, इससे पहले आपको Blogging के बारे में थोड़ी जानकारी प्राप्त करनी होगी। यदि आपको Blogging की जानकारी प्राप्त हो जाती है, तो आप एक अच्छे Blogger बन सकते हैं।

10. Online Teacher बनकर पैसे कमाए

अगर आप एक Teacher है तो ये तरीका आपके लिए बहुत ही बढ़िया है। आज -कल अधिकतर Students अपने घर पर रहकर ही पढ़ना पसंद करते है। इसलिए वो Online Tuetion Classes ज्वाइन करते है। Internet पर कई ऐसी Websites है जिनको आप Join करके Online पढ़ा सकते है।

अगर आप इन Websites से नहीं जुड़ना चाहते है। तो Youtube पर खुद का Channel बनाकर Classes का Video Upload करके, भी घर बैठ अच्छे पैसे कमा सकते है।

अगर आप Internet से पैसे कमाना चाहते है, तो आपको मेहनत करनी पड़ेगी। क्योकि internet से पैसे कमाने में थोड़ा टाइम जरूर लगता है। लेकिन जब आपकी Income आने लग जाएगी। तब आप अपने काम के प्रति और भी एक्टिव हो जायेंगे और आपकी भी काम करने की इच्छा होगी।

Share This Article
Follow:
My Self Vansh Singh, I Have Done Polytechnic Diploma, Also Done B.Tech From MITS Collage Gwalior. I Have a 3 Year Experience in Content writing Also Manage Wordpress Data, Google Analytic & SEO. Please Visit my Blog Website & Gain Knowledge.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *