Home BANKING Fino Payment Bank CSP Kaise Le 2021

Fino Payment Bank CSP Kaise Le 2021

4618
35
Fino Payment Bank CSP Kaise Le 2021
Fino Payment Bank CSP Kaise Le 2021

Fino Payment Bank CSP Kaise Le ⇔ अगर आप लोग फिनो पेमेंट बैंक का CSP लेना चाहते हैं, और अपने घर पर बैठकर एक मिनी बैंक ब्रांच ओपन करना चाहते हैं, तो आप लोग सही आर्टिकल में आए हैं ! Fino Payment Bank CSP Kaise Le 2021

आपको बता दें कि कोई भी बैंक जब सीएसपी देता है, या फिर बैंक एजेंट आईडी प्रोवाइड करवाता है, तो वह उसके लिए डिस्ट्रीब्यूटर बनाता है, पर आपको यहां पर किसी डिस्ट्रीब्यूटर से कोई भी आईडी नहीं लेना है, डायरेक्ट आपको बैंक द्वारा यह एजेंट आईडी प्रोवाइड करवाई जाएगी, और आपका डायरेक्ट कांटेक्ट बैंक के दौरान रहेगा किसी डिस्ट्रीब्यूटर को कोई भी पैसा देने की जरूरत नहीं है, आप डायरेक्ट बैंक से फिनो के मर्चेंट बन सकते हैं ! Fino Payment Bank CSP Kaise Le 2021

फिनो पेमेंट बैंक इंडिया के अंदर छोटी लेवल पर बहुत ही शानदार बैंक है जो की पंचायत के हिसाब से आपको फिनो का मर्चेंट बनाता है, और आपको बैंक के साथ जोड़ता है, आप जब बैंक से जुड़ जाते हैं और उसके एक डिस्ट्रीब्यूटर बन जाते हैं, तो आप लोगों को उसमें बहुत सारा कमीशन और पैसे कमाने का मौका बैंक आपको देता है !

अगर आप एक फिनो पेमेंट बैंक के डिस्ट्रीब्यूटर हैं, और आप उसकी मर्चेंट आईडी लेकर सीएसपी को चला रहे हैं, तो आप लोगों के लिए बहुत थी शानदार ऑफर यह बैंक प्रोवाइड करवाता है, और अपनी इनकम अच्छी बनाने के लिए बहुत सारे फीचर्स भी आपको देता है, Fino Payment Bank CSP Kaise Le 2021

फिनो पेमेंट बैंक की सीएसपी लेने के बाद आप महीने के 25 से ₹30000 आसानी से कमा सकते हैं, वह अपने आसपास के क्षेत्र में फिनो पेमेंट बैंक की सर्विसेज को ग्राहकों तक पहुंचा सकते हैं और फिनो पेमेंट बैंक से नए ग्राहकों को जोड़ सकते हैं !

फिनो मर्चेंट बनने के लिए आपके पास में कुछ एलिजिबिलिटी होना अनिवार्य है जो कि मैं आपको बता देता हूं :- 

  • आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होना चाहिए !
  • आप मैट्रिक पास होना चाहिए !
  • आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड होना अनिवार्य है !
  • आपके पास में एक शॉप (दुकान) होना चाहिए !
  • आपके पास आपका आईडी प्रूफ होना अनिवार्य है
  • आपकी शॉप का एड्रेस प्रूफ कंपनी प्रूफ होना अनिवार्य है
  • इसके अलावा आपको एक रजिस्टर्ड ईमेल और मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी अगर कोई दस्तावेज लगता है तो आगे आप ध्यान पूर्वक आर्टिकल को पढ़ लीजिए ! Fino Payment Bank CSP Kaise Le 2021

फिनो पेमेंट बैंक सीएसपी लेने के बाद आपको क्या-क्या फायदे मिलते हैं और आप इससे किस तरह से पैसे कमा सकते हैं

1 . फिनो पेमेंट बैंक सीएसपी मिलने के बाद आप ग्राहकों के फिनो पेमेंट बैंक में खाता खोल सकते हैं और बैंक से डायरेक्ट कमीशन और ग्राहक से उसका चार्ज वसूल सकते हैं !

2. ग्राहकों के आधार कार्ड के द्वारा पैसा निकालना भी भेजने की प्रक्रिया आपको यह बैंक देता है उसमें आपको कमीशन भी देता है और आप ग्राहक से भी उसका चार्ज वसूल सकते हैं !

3. ग्राहक का रिचार्ज बिल पेमेंट रिजर्वेशन टिकट वगैरा आप यहां से कर सकते हैं !

अब आपको बताने वाले हैं कि आप फिनो पेमेंट बैंक CSP के लिए अप्लाई कैसे करेंगे :- 

1 . सबसे पहले आपको फिनो पेमेंट बैंक की ऑफिशल साइट पर आ जाना है www.finobank.com

Fino Payment Bank CSP Kaise Le 2021
Fino Payment Bank CSP Kaise Le 2021

2. उसके बाद आपके सामने फिनो पेमेंट बैंक का ऑफिशियल साइट ओपन होगा सबसे ऊपर के हैडर में मर्चेंट पर क्लिक करना है !

3. आप मर्चेंट पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने सर्विसेस की बेनिफिट्स व्हाट कैन यू डू एलिजिबिलिटी डॉक्युमेंट रिक्वायर्ड यह सब फीचर्स आ जाते हैं इनको अच्छे से पढ़ सकते हैं !

Fino Payment Bank CSP Kaise Le 2021
Fino Payment Bank CSP Kaise Le 2021

4. इसके बाद ऊपर सर्विसेज के राइट साइड में रजिस्टर पर क्लिक करें !

5. आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो चुका है इसमें अपना नाम ईमेल एड्रेस मोबाइल नंबर शॉप का नाम शॉप का एड्रेस सिटी का नाम पिन कोड सही तरीके से भरें !

Fino Payment Bank CSP Kaise Le 2021
Fino Payment Bank CSP Kaise Le 2021

6. इसके बाद अप्लाई NOW पर क्लिक करें !

अब आपने अपनी डिटेल्स को सबमिट कर दिया है अब आपको कुछ टाइम के लिए वेट करना होगा बैंक के रिप्रेजेंटेटिव आपसे कांटेक्ट करेंगे और आप से बात की जाएगी उसके बाद में आपका अप्रूवल एक्सेप्ट होगा और आपको फिनो पेमेंट बैंक का एक डिस्ट्रीब्यूटर बना दिया जाएगा ! Hello world!

इसमें आपको थोड़ा टाइम भी लग सकता है आपको अपना डॉक्यूमेंट पूरे सही तरीके से अपने पास में रखना है जब भी आपके पास कॉल आए आप तुरंत कनेक्ट करें और कन्वर्सेशन करें !

इस तरह से आप लोग फिनो पेमेंट बैंक का सीएसपी सेंटर अपने घर पर बैठकर आसानी से ओपन कर सकते हैं और फिनो बैंक के साथ डिस्ट्रीब्यूटर बनकर पैसा कमा सकते हैं !

इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल आपके दिमाग में आ रहा है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर पूछ सकते हैं अगर आपको पोस्ट समझने में कोई कठिनाई है तो आप नीचे वीडियो देख सकते हैं धन्यवाद जय हिंद जय भारत !

Fino Payment Bank CSP Kaise Le 2021 :-  

35 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here