India Post Payment Bank CSP Merchant Online Apply

Vansh Singh
8 Min Read
India Post Payment Bank CSP, Merchant online Apply

India Post Payment Bank CSP, Merchant online Apply ⇔ दोस्तों आप लोग भी किसी भी बैंक का CSP/MERCHANT ID लेकर अपने बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हो, अपने घर पर बैठकर तो आप लोगों के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक बहुत ही शानदार बिजनेस अपॉर्चुनिटी लेकर आया है, इसमें आप लोग INDIA POST PAYMENT BANK का CSP या मर्चेंट आईडी लेकर SELP का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं !

CSP/MERCHANT आईडी होती है जिससे कि आप लोग कस्टमर को बैंक से रिलेटेड सारी सुविधाएं अपने घर पर बैठकर ही अपनी मर्चेंट आईडी से दे सकते हो चाहे वह ACCOUNT OPENING हो चाहे वह AADHAAR CARD से पेमेंट निकालना भी भेजना हो या मोबाइल रिचार्ज बिल पेमेंट वगैरह सभी सुविधाएं आपको इसमें मिल जाती हैं !

आज के इस लेख में हम आप लोगों को बताने वाले कि आप लोग India Post Payment Bank CSP, Merchant online Apply किस तरह से लेंगे अपने घर पर बैठ के बिना कोई पैसे का इन्वेस्ट किए हुए हैं, उसके अलावा आपको बताएंगे कि इसके लाभ क्या क्या है इसमें क्या-क्या सर्विसेज आप को मिलेंगी और कौन-कौन इसे अप्लाई कर सकता है, डॉक्यूमेंट रिक्वायर्ड क्या-क्या रहेगा, और आपके पास इसकी एलिजिबिलिटी क्या क्या होनी चाहिए !

सीएसपी/मर्चेंट क्या होता है ?

सीएसपी या मर्चेंट आईडी वह आईडी होती है, जो कि एक बैंक की आईडी होती है, यह बैंक से रिलेटेड सभी काम कस्टमर को करके देती है, आप चाहे घर बैठे इसमें अकाउंट ओपनिंग करें या फिर आधार कार्ड से पैसे का लेनदेन करें आप कस्टमर को सेटिस्फेक्शन दे सकते हैं, आप अपने घर पर बैठ के इस बैंक से रिलेटेड सभी कार्य कस्टमर को करके दे सकते हैं ! Jio Retailer Kaise Bane in 2022 || Jio के रिटेलर कैसे बने

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक RURAL AREA का इंडियन बैंक है, जो कि बहुत ही लंबे समय से इंडिया में कार्यरत है, यहां पर आप लोग इंडिया से रिलेटेड और आउट ऑफ कंट्री से रिलेटेड सारे पेमेंट आसानी से कर सकते हैं, इसका मर्चेंट आईडी आप लोग कुछ इस तरह कैसे लेंगे जो कि हम आपको बताने वाले हैं तो नीचे के सारे स्टेप को ध्यानपूर्वक पढ़िए गा !

सर्विसेस क्या-क्या मिलेगी –

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का सीएसपी लेने के बाद में आप लोगों को इसमें सभी सुविधाएं मिल जाती हैं आप लोग ऑनबोर्डिंग अपने घर पर कर सकते हैं, आप लोग डोर स्टेप बैंकिंग सर्विसेज को यूटिलाइज करके अपने घर पर ही पोस्ट ऑफिस द्वारा इसकी सभी सुविधाएं ग्राहक को दे सकते हैं ! –

  • आप इसमें ग्राहक का Account Opening कर सकते हैं !
  • ग्राहक के Aadhaar Card से पैसे का लेन देन कर सकते हैं !
  • मोबाइल का Recharge, Bill Payment वगैरा भी आसानी से कर सकते हैं !
  • यहां पर Innovativeऔर Cost Of Active पेमेंट Accepted होता है !
  • यहां पर अनलिमिटेड तरीके से Digital Payment Accepted रहता है !
  • यहां पर आसानी से Old Transaction के डिटेल्स आप Online तरीके से देख सकते हैं !
  • अकाउंट का Satelment Easy तरीके से Online एक्सेस कर सकते हैं !

एलिजिबिलिटी क्या क्या रहेगी –

  • इसमें आप लोगों को 18 साल की उम्र होना अनिवार्य है !
  • आपको कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान होना अनिवार्य है !
  • आपके पास में कुछ पूजी लगाने की क्षमता होना चाहिए !
  • आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर होना अनिवार्य है !
  • आप एक जिम्मेदार व्यक्ति होना अनिवार्य है !
  • आप एक कर्मठ व्यक्ति होना अनिवार्य है !
  • आप एक अनइंप्लॉयमेंट व्यक्ति होना अनिवार्य है !
  • आपके पास में फिंगरप्रिंट स्केनर डिवाइस होना अनिवार्य है !
  • आपके पास एक साफ-सुथरी शॉप होना अनिवार्य है !
  • आपके एरिया में पहले से यह सीएसपी नहीं होना चाहिए !

Who Can Become A Merchant ?

1. Kirana store
2. Mobile recharge shop
3. Food kiosk
4. Travel agency
5. Tea still and many other unorganized retail outlets

यह सभी एलिजिबिलिटी अगर आपके अंदर है तो आप लोग इसके लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं ! Best Trading App In India : Top Trading App

डॉक्युमेंट रिक्वायर्ड –

आपके पास में क्या-क्या डॉक्यूमेंट होना अनिवार्य है –

  • पासपोर्ट साइज दो फोटो,
  • आपका पैन कार्ड,
  • आपका आधार कार्ड,
  • आपका ड्राइविंग लाइसेंस,
  • आपका वोटर आईडी कार्ड !

यह सभी कार्ड आपके पास में गवर्नमेंट अथॉरिटी द्वारा इशू होना चाहिए इनमें से कोई सा भी एक कार्ड आप यूज कर सकते हैं !

सीएसपी अप्लाई कैसे करें ?

1 .सबसे पहले आप लोगों को दी गई लिंक पर क्लिक करके एक फॉर्म को डाउनलोड करना होगा DOWNLOAD

2 .तुम डाउनलोड होने के बाद में इसका हार्ड कॉपी आपको निकलवाना होगा !

3 .कॉपी निकलवाने के बाद में सही तरीके से पूरी जानकारी को पढ़ने के बाद इसे सही तरीके से भरना होगा !

4 .इसके अंदर Aptitude Or Longitude सही तरीके से एरिया वाइज भरना होगा उसके लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर सकते हैं ! Click Hare  

Bank of Baroda में Zero Balance Account ओपन कैसे करे ?

5 .इसके बाद में आप पूरी तरह से फॉर्म को भर लेते हैं !

6 .फिर आपको दोबारा से वेबसाइट पर आना है और अपने सर कल के अकॉर्डिंग आपको इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का ब्रांच सर्च करना है !

7 .आप इसको स्टेट वाइज सर्च कर सकते हैं और डिस्ट्रिक्ट वाइज सर्च कर सकते हैं !

8 .सर्च होने के बाद में आप वहां से एड्रेस कॉपी करेंगे और बताए गए एड्रेस पर आप मेल कर सकते हैं या फिर आप डायरेक्टली कांटेक्ट कर सकते हैं वहां जाकर !

9 .इतना आप लोग कर लेते हैं उसके बाद में आप से कांटेक्ट किया जाता है और आप अगर इस आईडी के लिए एलिजिबल है तो आप लोगों को यह आईडी प्रोवाइड कर दी जाती है !

10 .आईडी बनाने के बाद में कुछ टाइम बाद आपका पासवर्ड जनरेट हो जाता है आप का आईडी पासवर्ड आप अपने पास से तरीके से रख सकते हैं !

11 .सभी कार्य समाप्त होने के बाद में आप अपना बिजनेस इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के साथ में आसानी से चला सकते हैं और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के कस्टमर को अपने घर पर ही सारी सुविधाएं और सर्विसेज दे सकते हैं !

अगर आपको यहां पर लेख लेख में समझ में नहीं आता है तो आप लोग नीचे दी गई वीडियो पर क्लिक करके लाइव देख सकते हैं किस तरह से अप्लाई करना है !

अगर आपको इस लेख में कोई चीज समझ में नहीं आई तो आप कॉमेंट सेक्टर में कमेंट करके अपनी राय जरूर बताएं अगर आपको यह लेख समझ में आया है तो भी आप एक अच्छा सा कमेंट हमारे लिए कर सकते हैं धन्यवाद !

Share This Article
Follow:
My Self Vansh Singh, I Have Done Polytechnic Diploma, Also Done B.Tech From MITS Collage Gwalior. I Have a 3 Year Experience in Content writing Also Manage Wordpress Data, Google Analytic & SEO. Please Visit my Blog Website & Gain Knowledge.
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *