Airtel Payment Bank CSP Kaise Le 2021 ⇔ अगर आप लोग एयरटेल पेमेंट बैंक का सीएसपी लेना चाहते हैं, तो आप लोग बिल्कुल सही आर्टिकल में आए हैं आपको यहां पर बताया जाएगा, एयरटेल पेमेंट बैंक सीएसपी कैसे ले ? सीएसपी क्या होता है ? सीएसपी के फायदे क्या है ? और एयरटेल पेमेंट बैंक आपको क्या-क्या फायदे इसमें देता है ?
एयरटेल पेमेंट बैंक सीएसपी :- (Benefits Of Airtel Payment Bank CSP ? )
Airtel Payment Bank भारत का बहुत शानदार बैंक, के जो कि सबसे ज्यादा मोबाइल बैंकिंग फैसिलिटी मूलतः प्रोवाइड करता है, इस बैंक में आप लोग अपने मोबाइल फोन से आसानी से अकाउंट ओपन कर सकते हैं, वह भी जीरो बैलेंस के साथ में !
अगर आप लोग इसके CSP लेते हैं, तो आप लोग अपने घर पर बैठकर कस्टमर का खाता खोल सकते हैं, AEPS से कस्टमर के आधार कार्ड द्वारा PAYMENT का निकासी व भुगतान कर सकते हैं, कस्टमर का मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट, रेल टिकट, फ्लाइट टिकट बुकिंग आदि, आसानी से कर सकते हैं, इसके अलावा बहुत सारे ऐसे काम है जो एयरटेल पेमेंट बैंक का CSP लेने के बाद में कस्टमर को सुविधा दे सकते हैं !
एयरटेल पेमेंट बैंक सीएसपी एलिजिबिलिटी क्या है :-
एयरटेल पेमेंट बैंक सीएसपी लेने के लिए आपके पास में कुछ मुख्य तौर पर एलिजिबिलिटी होना जरूरी है –
1 .आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए !
2. आप मैट्रिक या उससे ज्यादा पास होना चाहिए !
3. आपके पास कंप्यूटर का थोड़ा बहुत ज्ञान होना चाहिए!
4. आप एक जिम्मेदार व्यक्ति होना चाहिए !
5. आप एक ईमानदार व्यक्ति होना चाहिए !
6. आप एक कर्मठ व्यक्ति होना चाहिए !
7. आप एक बेरोजगार व्यक्ति होना चाहिए !
8. आपके पास में एक दुकान या शॉप होना चाहिए
9. आपके पास सामान के तौर पर लैपटॉप या कंप्यूटर इसके अलावा 1 फिंगर प्रिंट मशीन, फोटोकॉपी मशीन, स्केनर मशीन, स्वाइप मशीन यह सभी होना चाहिए !
10. आपके पास में एक आईवीएफ सर्टिफिकेट होना चाहिए ! (OPTIONAL)
एयरटेल पेमेंट बैंक मर्चेंट के बारे में और भी ज्यादा डिटेल जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :- www.airtelpaymentbank.com
यह सभी चीजें अगर आपके पास में है तो आप लोग Airtel Payment Bank CSP आसानी से नीचे दिए गए स्ट्रक्शन को फॉलो कर कर ले सकते हैं !
यहां भी पढ़ें :- Axis Bank Zero Balance Account Opening 2021
घर बैठे Online Internet से पैसे कमाने के 10 तरीके
Fino Payment Bank CSP Kaise Le 2021
अब हम आपको बताने वाले की Airtel Payment Bank CSP के लिए आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करेंगे –
1 . सबसे पहले आप लोगों एक एप्लीकेशन डाउनलोड करेंगे जिसका नाम है MITRA APP यह आपको आसानी से प्ले स्टोर पर मिल जाएगा !
2. डाउनलोड करने के बाद में ओपन करेंगे और परमिशन अलाव करेंगे !
3. इसके बाद में आपके सामने इंटरफ़ेस ओपन होगा उसमें आपको BE AN AGENT पर क्लिक करना है !
4. अब आपके सामने दो ऑप्शन आ रहे रिटेलर्स मोबाइल नंबर और ENTER OTP तो आपके पास में किसी भी रिटेलर का मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है !
5. अब आपके पास में रिटेलर का कोई मोबाइल नंबर नहीं है, तो आपको अपना सिम का आधार लिंक मोबाइल नंबर डालना है, गेट ओटीपी पर क्लिक करना है ,ओटीपी आएगा उसी को एंटर करना है, और प्रोसीड आपको कर देना !
6. इसके बाद में आपसे AADHAAR CONSOLT पहुंचे जाएगा, आपको राइट क्लिक करना है, आधार नंबर या वर्चुअल आईडी नंबर डालना है, पैन कार्ड अगर है तो पैन कार्ड डालना , उसके बाद में फिंगर कनेक्ट करके आपको ऑथराइज्ड कर देना है !
7. इसके बाद में आप के आधार कार्ड से पूरा डिटेल्स FETCH कि आपके सामने आ जाएगा, अब जो जो इंफॉर्मेशन खालि ए जो आप से मांगी जा रही है, एड्रेस वगैरा, शॉप एड्रेस वगैरा, तो वह सभी चीजें आप लोगों को पर देना, ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर, सभी चीज आप लोगों को फिल कर देना है !
8. इतना फील करने के बाद में आप लोगों के सामने रिटेल का मोबाइल नंबर मांगा जाएगा, तो आपके पास में मोबाइल नंबर नहीं है तो आपको क्या करना आपकी इलाके में आपके डिस्ट्रिक्ट में आपके शहर में कहीं पर भी एयरटेल का सिम कार्ड कोई भी भेजता है, एयरटेल से रिलेटेड जो भी कार्य करता है,
उसके पास आपको जाना है, वाहन से आपको रिटेलर नंबर लेना है, लेने के बाद में आपको यह रिटेलर नंबर सबमिट करना है वह लेटेस्ट आपको सेंड कर देना रिटेलर के पास में जाएगी और वह आपसे कॉल कनेक्ट करेंगे, आपसे पूरा बायोडाटा पूछा जाएगा फिर आप लोगों को Airtel Payment Bank CSP आई डी प्रोवाइड कर दी जाएगी !
इस तरह से एयरटेल पेमेंट बैंक का सीएसपी आइडिया पर मर्चेंट बनने के लिए आपको थोड़ा सा जोखिम उठाना पड़ेगा पर आप आसानी से इसका सीएसपी लेने के बाद में 30000 से ₹40000 महीने के कमा सकते हैं, और अपना एक SELF बिजनेस एयरटेल पेमेंट बैंक के साथ में स्टार्ट कर सकते हैं !
एयरटेल पेमेंट बैंक या आप लोगों को एक फ्रेंचाइजी प्रोवाइड करता है जिससे आप लोग अपना सेल्फ का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं, और आपके इलाके में आप एक अच्छे ईमानदार व्यक्ति बन कर अपना सेल्फ का बिजनेस अपने घर पर ही अपना स्टार्ट कर लीजिए और जल्दी से जाकर सीएसपी का रजिस्ट्रेशन करिए और यह कार्य आप लोग तुरंत करें
एयरटेल पेमेंट बैंक सीएसपी लेने में कोई भी परेशानी आती है तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करिए या फिर नीचे दी गई वीडियो को देखकर आप इसी तरीके से समझ सकते हैं और अप्लाई कर सकते हैं धन्यवाद !