Airtel Launches Credit Card in Partnership With Axis Bank Online

Rohit Singh
7 Min Read
Airtel Launches Credit Card in Partnership With Axis Bank Online

Airtel Launches Credit Card in Partnership With Axis Bank Online ⇔ हेलो दोस्तों आज किस आर्टिकल में हम AIRTEL AXIS BANK CREDIT CARD के बारे में आप लोगों को बताने वाले हैं, एयरटेल पेमेंट बैंक ने अपने 34 करोड कस्टमर को ध्यान में रखते हुए 7 मार्च 2022 को एक्सिस बैंक के साथ में मिलकर एक क्रेडिट कार्ड लांच किया है !

BILL PAY DISCOUNT : – आपको बता दें इस क्रेडिट कार्ड में लोगों को फ्री में अप्रूव्ड लोन और बाय नऊ पे लेटर की सुविधा दी जाएगी इसके साथ-साथ एयरटेल पेमेंट बैंक रिचार्ज करने पर 25% कैशबैक और बिल पेमेंट करने पर 25% कैशबैक और डिस्काउंट आप लोगों को दे रहा है !

ONLINE PAY DISCOUNT :- इसका क्रेडिट कार्ड आप लोगों को 10% की छूट SWIGGY और BIGBASKET एंड के ZOMETO पर आप लोगों को मिल जाएगा, इसके अलावा किसी भी शॉपिंग सेंटर से ऑनलाइन शॉपिंग करने पर 10% का कैशबैक आप लोगों को मिल जाएगा इस तरह के बेनिफिट क्रेडिट कार्ड आप लोगों को दे रहा है ! Airtel Launches Credit Card in Partnership With Axis Bank Online

IMPORTANT TERMES :- यह CREDIT CARD लेने के लिए आप लोगों के पास में कुछ योग्यता होना चाहिए वह आप लोगों को नीचे बताई जाएंगी वह कुछ DOCUMENT की जरूरत पड़ेगी, तो वह डॉक्यूमेंट भी आपको नीचे बताए जाएंगे, तो आप लोगों को इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा !

BENEFITS OF AIRTEL AXIS BANK CREDIT CARD :- 

  • अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के जरिए एयरटेल थैंक्स एप से मोबाइल रिचार्ज DTH या wife recharge करते हैं तो आपको इसमें 25% का कैशबैक तुरंत मिल जाता है !
  • इसके अलावा आपको Airtel Thanks App से Electricity बिल या कोई Other Bill आप लोग पेमेंट करते हैं तो आपको 10% कैशबैक मिल जाता है !
  • इसके अलावा बाकी आप जितने भी इस क्रेडिट कार्ड के जरिए ट्रांजैक्शन करेंगे उस पर आपको 1% का कैशबैक मिल जाएगा !
  • इस कार्ड में जब आप पहली बार ट्रांजैक्शन करेंगे तो आपको ₹500 का अमेजॉन वाउचर भी मिलता है !
  • क्रेडिट कार्ड से आपको भारत में सभी पेट्रोल पंपों पर Fuel में छूट मिलती है !
  • आप लोग जोमैटो, स्विग्गी या बिग बास्केट से कुछ भी खरीदते हैं तो आपको 10% का Cashback मिलता है !
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको चार बार एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस का बेनिफिट मिलता है !

(ELIGIBILITY) AIRTEL AXIS BANK CREDIT CARD के लिए योग्यता :-

कोई भी भारतीय नागरिक इस क्रेडिट कार्ड को आसानी से ले सकता है !

इसके लिए आप की आयु 21 से 65 वर्ष के बीच में होना अनिवार्य है !

इसके लिए आप लोगों को थोड़ा बहुत इंटरनेट की जानकारी होना अनिवार्य है ! India Post Payment Bank CSP Merchant Online Apply

AIRTEL AXIS BANK CREDIT CARD के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट :-

  • पैन कार्ड,
  • पासपोर्ट साइज फोटो,
  • आईडी प्रूफ के लिए इनमें से एक (पैन कार्ड आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट वोटर आईडी),
  • एड्रेस प्रूफ के लिए इनमें से एक (आधार कार्ड वोटर आईडी ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट),
  • इनकम प्रूफ के लिए पिछले महीने की सैलरी स्लिप बैंक स्टेटमेंट या आईटी रिटर्न कॉपी !

AIRTEL AXIS BANK CREDIT CARD के फीस और चार्जेस क्या क्या है :-

  • इस Credit Card के लिए आप जॉइनिंग फीस ₹500 देंगे !
  • Credit Card खोने या चोरी होने के बाद बदलने की या रिप्लेसमेंट करने की फीस ₹100 रहेगी !
  • लेट पेमेंट पर आपको ₹100 से लेकर ₹1000 तक का शुल्क देना होगा
  • विदेशी मुद्रा की ट्रांजैक्शन पर आपको कुल Amount का 3.5% शुल्क के तौर पर देना होगा !
  • एनुअल फीस सबसे पहले साल में नहीं है लेकिन दूसरे साल में ₹500 है यदि आप इस साल में इस क्रेडिट कार्ड से 2 Lack तक की शॉपिंग करते हैं तो फीस माफ की जाएगी !
  • अगर आप AIRTEL AXIS BANK CREDIT CARD से पैसे निकालते हैं तो आपको जितना कैशबैक निकला है उसका 2.5% या ₹500 मिनिमम चार्ज देना होगा !

AIRTEL AXIS BANK CREDIT CARD के लिए अप्लाई कैसे करें :-

1 .सबसे पहले आप लोगों को Airtel Thanks App को अपने प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है ! DOWNLOAD

2. फिर आप लोगों को उस पर अपने Airtel से मोबाइल नंबर से लॉगिन कर लेना !

3. इसके बाद में आप लोगों को Home Page दिखाई देगा इसमें आपको नीचे Scrol करना है और आपको एक AIRTEL AXIS BANK CREDIT CARD का बैनर दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है !

$. अब आपके सामने AIRTEL AXIS BANK CREDIT CARD आ जाएगा उसमें नीचे आपको I Am intrested पर क्लिक करना है !Airtel Launches Credit Card in Partnership With Axis Bank Online

6. अब आपके सामने 3 Option आएंगे इसमें से जो ऑफर आपको लेना है वह आप लोग सेलेक्ट कर लीजिए और सबमिट पर क्लिक कर दीजिए !

7. इस तरह से आपका कार्य यहां पर समाप्त हो जाता है अब आपकी एलिजिबिलिटी चेक की जाएगी अगर आप इसके लिए योग्य रहेंगे तो इस कार्ड के लिए आपको अप्रूवल कर दिया जाएगा !

8. आप लोगों को कॉल या मैसेज के द्वारा बताया जाएगा एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए अप्रूवल मिला है या फिर नहीं मिला है इसके लिए आप लोगों से कुछ पर्सनल डिटेल्स और डाक्यूमेंट्स भी वेरीफाई किए जाएंगे और उसके बाद में आपके फोन पर बाय पोस्ट क्रेडिट कार्ड आ जाएगा !

अगर आपको यह लेख समझ नहीं आ रहा है तो आप लोग लाइव प्रूफ के साथ में नीचे दी गई वीडियो पर क्लिक करके यूट्यूब वीडियो देख सकते हैं !

अगर आप लोगों को यह आर्टिकल अच्छा लगाए तो अपना कीमती समय निकालकर यहां कमेंट में कुछ जरुर लीजिएगा और अपने दोस्तों के साथ साझा जरूर करें ताकि वह भी इसे अप्लाई कर सके धन्यवाद !

Share This Article
Follow:
My Self Vansh Singh, I Have Done Polytechnic Diploma, Also Done B.Tech From MITS Collage Gwalior. I Have a 3 Year Experience in Content writing Also Manage Wordpress Data, Google Analytic & SEO. Please Visit my Blog Website & Gain Knowledge.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *