Top 5 Upcoming Vacancies in India 2024: अगर आप अपने सपनों को साकार करने के लिए एक नौकरी की तलाश में है, तो परेशान मत होइए हम आपके लिए एक से बढ़कर एक नौकरी लेकर आए हैं, आपके पास बहुत सारे मौके हैं जो अपने करियर को शुरू करने में आपकी मदद करेंगे।
Top 5 Upcoming Vacancies in India 2024
अगर आप सरकारी नौकरी पाने की इच्छुक है, तो आपके पास बहुत ही अच्छा अवसर है तो आप इस आर्टिकल में Top 5 Upcoming Vacancies in India 2024 के बारे में जानेंगे।
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB)
1752 असिस्टेंट टीचर और PGT पदों के लिए दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने आवेदन आमंत्रित किए हैं, इस वेबसाइट www.dsssbonline.nic.in के माध्यम से उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 09-0 1- 2024 तथा Last date 07-02-2024(रात 11: 59 तक है)
आवेदन करने के लिए 12वीं का प्रमाण पत्र, B.ED (नर्सरी) किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से तथा नर्सरी शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम में कम से कम 2 साल की अवधि का डिप्लोमा होना चाहिए।
30 वर्ष से अधिक आयु नहीं होनी चाहिए, आवेदन करने के लिए EWS, UR और OBC के उम्मीदवारों के लिए भुगतान की ₹100 है, यह Online Credit Card Debit Card तथा Net Banking के द्वारा कर सकते हैं।
SC, ST तथा PWD के उम्मीदवारों के लिए निशुल्क आवेदन है, चयन प्रक्रिया 1- Tiar तथा 2- Tiar परीक्षा योजना पर आधारित है
अपनी परीक्षा का Admit Card Download करने के लिए हमारी Website पर आए।
सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती (CRPF)
836 Assistance Sub Inspector के रिक्त स्थान के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने Online आमंत्रित किए हैं, इस वेबसाइट www.crpf.gov.in से इच्छुक उम्मीदवार CRPF Constable 2024 का Online आवेदन कर सकेंगे ।
ऑनलाइन आवेदन 20-01- 2024 से 20- 02 2024 तक कर सकते हैं, General, OBC तथा EWS श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ₹100 भुगतान रखा गया है, तथा SC, ST तथा पूर्व सैनिको के लिए शुल्क के भुगतान से छूट दी।
चयन प्रक्रिया आवेदकों को CBT, ट्रेड टेस्टTrade Test, PET/PAST, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षा (DAMI/RAMI) के आधार पर चयन किया जाएगा।
UP NHM Vacancies 2024
5582 पदों के लिए उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी।
अब आधिकारिक वेबसाइट www.upnrhm.gov.in के द्वारा इच्छुक उम्मीदवार यूपी एनएचएम 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
योग्य उम्मीदवार होने के लिए BSC की Degree तथा किसी मान्यता प्राप्त भारतीय नर्सिंग परिषद् संस्थान या
विश्वविद्यालय से एकीकृत सीसीएचएन पाठ्यक्रम के साथ पोस्ट बेसिक बीएससी की डिग्री हो।
उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए, आवेदन निशुल्क है, चयन प्रक्रिया शैक्षणिक योग्यता के आधार पर होगी।
छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती 2024
5967 कांस्टेबल पदों की भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस ने आधिकारिक वेबसाइट www.phq.cgstate.gov.in पर आवेदन आमंत्रित कर दिए हैं ।
उम्मीदवार आवेदन पत्र 1 जनवरी 2024 से 20 फरवरी 2024 तक या उससे पहले जमा कर सकते हैं।
योग्य उम्मीदवार के लिए किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होनी चाहिए।
उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 38 वर्ष के मध्य होनी चाहिए एससी एसटी व ओबीसी के उम्मीदवारों पुरुष 5 साल तथा महिला 10 साल की छूट है।
चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा व फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा।
सामान्य तथा ओबीसी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹200 तथा SC/ST के उम्मीदवारों के लिए 125 रुपए भुगतान करने होंगे।
UPSRTS यूपी रोडवेज कंडक्टर भर्ती 2024
राज्य भर में 1649 पदों को भरने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने जानकारी जारी की है।
आप इन नंबर पर 18001802877 शिकायत दर्ज करवा सकते हैं ।
अगर आपसे कोई भर्ती प्रक्रिया के लिए पैसे मांगे।
यह भारती उत्तर प्रदेश के बस कंडक्टर के पदों को भरने के लिए निकल गई है।
उत्तर प्रदेश में कुल पदों की संख्या 1649 तथा इनमें से मुरादाबाद 557, लखनऊ 228, बरेली 256, अलीगढ़ 239, नोएडा 162, तथा गाजियाबाद में 147 है।
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए तथा ड्राइविंग का अनुभव होना चाहिए।
उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए आरक्षित श्रेणियां के लिए आयु में छूट है।
We Have Provide a Top 5 Upcoming Vacancies in India 2024 So Please Do Like & Share the Article With Your Family & Friends Al;so Do Comments, Thanking You.
Also Read It –