Ek Mobile me 2 Whatsapp kaise chalaye

Vansh Singh
8 Min Read
Ek Mobile me 2 Whatsapp kaise chalaye

Ek Mobile me 2 Whatsapp kaise chalaye ⇔ दोस्तों आप लोगों को भी पता है कि यह जमाना एक इंटरनेट की दुनिया का जमाना है यहां पर मोबाइल के बिना आजकल कुछ भी नहीं हो पाता है तो आप लोग इसी की बात को लेकर सोशल मीडिया पर चले तो फेसबुक, इंस्टाग्राम, WhatsApp एक बहुत ही बड़े जरिए बन चुके हैं कनेक्टिंग के,

आज किस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं क्या आप लोग एक मोबाइल फोन के अंदर एक व्हाट्सएप के अलावा 2 या उससे अधिक WhatsApp कैसे चला सकते हैं. Ek Mobile me 2 WhatsApp kaise chalaye

दोस्तों आपको बता दें कि एक बोतल को आप प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं उसके अलावा दूसरा WhatsApp बिजनेस को भी आप लोग प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं इस तरह से आप लोग दो WhatsApp आसानी से चला सकते हैं !

ऐसे और भी बहुत सारी जगह है जिनके द्वारा आप लोग दो या तीन या चार उससे अधिक भी WhatsApp अपने मोबाइल फोन के अंदर चला सकते हैं !Ek Mobile me 2 Whatsapp kaise chalaye

यह बहुत ही जरूरी हो गया है कि आप लोग अपने कई पर्सनल चीजों पर कनेक्ट रहते होंगे कुछ चीजें उनमें से ऐसी होती है जिन्हें आप लोग अपने घर से छुपा कर रखते हैं पापा मम्मी भाई-बहन तो इसके लिए आप लोगों को दूसरे WhatsApp की जरूरत बहुत ही ज्यादा पड़ जाती है !

आपको बताने वाले हैं कि आप लोग एक से अधिक WhatsApp अपने मोबाइल फोन में किस तरह से कनेक्ट करेंगे !

दोस्त उससे पहले बात कर लेते हैं कि आप लोगों के पास में एक मोबाइल नंबर होता है उसके अलावा एक और आपका अल्टरनेट मोबाइल नंबर रहता है तो आप लोग चाहते हैं कि आपका कार्य सिंपल तरीके से पूर्ण हो जाए तो आप लोग अपने पर्सनल WhatsApp को अपने पर्सनल कांटेक्ट से रिलेटेड करते हैं !

इसके अलावा आप लोग अगर कोई कार्य करते हैं या फिर किसी कंपनी में ज्वाइन है तो आप लोग अपने अल्टरनेट नंबर को WhatsApp बनाकर उस कार्य को कंप्लीट कर लेते हैं तुम्हें WhatsApp आप लोग किस तरह से बनाएंगे आज किस आर्टिकल में हम आप लोगों को बताने वाले हैं !

एक मोबाइल में दो WhatsApp चलाने के कई सारे तरीके हैं, वह सभी तरीके आप लोगों को यहां पर बताने वाले हैं !

दोस्तों आप लोग एक मोबाइल फोन में एक WhatsApp आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेते हैं दूसरा WhatsApp आप लोग WhatsApp बिजनेस के द्वारा डाउनलोड कर लेते हैं यह दो WhatsApp आपके मोबाइल फोन में आसानी से आ जाते हैं पर इसके अलावा आप लोग एक तीसरा और चौथा WhatsApp भी बनाना चाहते हैं तो आप लोगों को नीचे आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा !

एक मोबाइल में दो WhatsApp कैसे चलाएं

एक मोबाइल में दो WhatsApp चलाने के लिए आप लोगों को सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर मार जाना होगा – घर बैठे आधार से लिंक करें मोबाइल नंबर Link Mobile Number In Aadhaar Card

  • उसके बाद में आप लोग अपने मोबाइल फोन में एक WhatsApp को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेंगे और अपने मोबाइल नंबर से लिंक कर लेंगे !
  • दूसरा व्हाट्सएप चलाने के लिए WhatsApp बिजनेस का इस्तेमाल करेंगे उस ऐप को डाउनलोड करेंगे अपने मोबाइल फोन से लिंक कर लेंगे !
  • इस तरह से आप लोग दो WhatsApp आसानी से अपने मोबाइल फोन में चला सकते हैं !
  • दोस्तों हम आपको बता दें इन तरीकों के अलावा कौन-कौन से तरीके हैं जहां से आप लोग अपने मोबाइल फोन में एक के अलावा दूसरा WhatsApp चला पाएंगे !

एक मोबाइल फोन में दो WhatsApp कैसे चलाएं

Parallel space app

आप पहले पैसे की मदद से अपने फोन में दो WhatsApp आसानी से चला सकते हैं –

  • इसे यूज करने के लिए नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करिए !
  • प्ले स्टोर से Paralle Space ऐप डाउनलोड करके इंस्टॉल करें !
  • एक को ओपन करें परमिशन दें !
  • इसको ओपन करने के बाद में इसमें कई सारे एप्लीकेशन सिलेक्ट रहते हैं तो आपको WhatsApp सिलेक्ट कर लेना है !
  • इसके बाद में आप उस WhatsApp को ओपन करेंगे !
  • अपना मोबाइल नंबर डालेंगे उस पर आई हुई ओटीपी डालेंगे !
  • अपने अकाउंट डिलीट करेंगे !

इस तरह से आपका पहले स्पेस एप्लीकेशन के द्वारा दूसरा WhatsApp बन जाएगा !

Gb whatsapp App

जीबी WhatsApp के अंदर बाकी व्हाट्सएप से कहीं ज्यादा फीचर्स होते हैं जो आप लोगों को इसमें दिखाई देंगे इसमें वीडियो कॉलिंग की थी किस बहुत ही शानदार होती है और आप लोगों के लिए बहुत ही अलग अलग फीचर्स इसमें दिखाई देंगे !

  • GB WhatsApp ऐप का इस्तेमाल नीचे दिए गए टिप्स के द्वारा कर सकते हैं –
  • सबसे पहले जीबी व्हाट्सएप एप्लीकेशन को गूगल पर जाकर सर्च करके डाउनलोड कर दीजिए !
  • सभी लोकेशन को एलाऊ करेंगे ऐप को परमिशन देंगे !
  • ऐप को ओपन करेंगे उसके बाद मैं अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी डालती है रजिस्टर्ड कर लेंगे !
  • अपना अकाउंट क्रिएट करेंगे !

इस तरह से आप लोग जीबी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करके दूसरा व्हाट्सएप चलाएंगे !

Dual App Clone System

ड्यूल एक का तरीका आपको बता दें किसी किसी मोबाइल के अंदर होता है जिसमें एक क्लोन सिस्टम रहता है –

इस तरीके से आप लोग अपने सोशल मीडिया के एप्लीकेशन को clone कर के यानी कि 1 से 2 करके आसानी से चला सकते हैं – Tamilrockers – Attack Movie Download & Reviews

  • मोबाइल फोन की सेटिंग में जाएंगे क्लोन सेटिंग में जाएंगे !
  • WhatsApp को सेलेक्ट करेंगे और ओके कर देंगे !
  • क्लोन व्हाट्सएप को ओपन करेंगे !
  • अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करेंगे ओटीपी डालके !
  • आपका अकाउंट बन जाएगा और आप लोग इस व्हाट्सएप का भी इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं !

दोस्तों आपको बता दें यह जो बाकी के WhatsApp पर सिंपल WhatsApp से ज्यादा इनके अंदर फीचर सोते हैं और आप लोगों के लिए बहुत ही शानदार कार्य करते हैं !

इस तरह से आप लोग अपने मोबाइल फोन के अंदर एक WhatsApp से अधिक व्हाट्सएप आसानी से चला सकते हैं !

यह सभी एप्लीकेशन आप लोगों को गूगल पर मिल जाएंगे और कुछ एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाते हैं !

आप लोग इनका इस्तेमाल करके अपने कार्य में और सिंपल तरीके से कार्य कर सकते हैं आप अलग अलग तरीके से इनका यूज कर सकते हैं !

उम्मीद करेंगे कि दी गई जानकारी आप लोगों को अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी है तो प्लीज अपना कीमती समय निकालकर एक कमेंट जरूर करिएगा मिलते हैं एक और नए आर्टिकल में जब तक के लिए धन्यवाद

Share This Article
Follow:
My Self Vansh Singh, I Have Done Polytechnic Diploma, Also Done B.Tech From MITS Collage Gwalior. I Have a 3 Year Experience in Content writing Also Manage Wordpress Data, Google Analytic & SEO. Please Visit my Blog Website & Gain Knowledge.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *