फोन पे अकाउंट कैसे डिलीट करें परमानेंटली आज बिल पेमेंट और रिचार्ज के लिए बहुत से वॉलेट है। जिसमे से एक है – फोनपे। हमें उसी वॉलेट का यूज़ करना चाहिए जिसकी सर्विस सबसे बेहतर लगे। अगर आपने भी PhonePe Account बनाया हुआ है और किसी वजह से इसे डिलीट करना चाहते है !
तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए। इसमें हम आपको बताएँगे कि Phonepe Account delete kaise kare ध्यान दें – सिर्फ अपने मोबाइल से फोनपे एप्प uninstall कर देने से आपका फोनपे अकाउंट डिलीट नहीं होगा। इसे डिलीट करने का सही और कम्पलीट तरीका इस पोस्ट में बताया जायेगा। तो चलिए शुरू करते है !
बहुत से लोग जब फोनपे यूज़ नहीं करते तो उसे अपने मोबाइल से uninstall कर देते है और समझते है कि उसने अपना फोनपे अकाउंट डिलीट कर दिया है। लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है। आपने सिर्फ फोनपे एप्प को अपने मोबाइल से डिलीट किया है, फोनपे सर्वर से अपना अकाउंट नहीं !
यहाँ भी पड़े > WhatsApp से पैसे कमाने के 8 सबसे अच्छे तरीके
Instagram पर लाइक कैसे बढ़ाए 2022
Facebook से किसी का भी Mobile Number कैसे निकाले
तो अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि आखिर फोनपे अकाउंट परमानेंटली डिलीट करने का सही तरीका क्या है ? किस तरह हम अपने phonepe account को पूरी तरह delete कर सकते है ? तो चलिए हम आपको बताते है !
PhonePe Account Delete करने का तरीका
अपना फोनपे अकाउंट डिलीट करने के लिए आपको तीन स्टेप फॉलो करने होंगे। ये बहुत आसान है। तो चलिए स्टेप by स्टेप आपको बताते है !
1. फोनपे वॉलेट में पैसा हो तो उसे यूज़ करना या अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करना
फ्रेंड, अपना PhonePe account delete करने से पहले ये चेक करें कि आपके वॉलेट में कितना पैसा है। अगर रिचार्ज करने से वो पैसा ख़त्म हो सकता है, तो सभी पैसे का रिचार्ज कर लीजिये। यदि ज्यादा पैसे हो तो उसे अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर लीजिये !
हमारे कहने का मतलब है कि फोनपे खाता डिलीट करने से पहले ये चेक कर लें कि आपके वॉलेट में कोई पैसा तो नहीं है। यानि अकाउंट डिलीट करने से पहले वॉलेट में Rs. 0 होना चाहिए !
2. फोनपे से बैंक अकाउंट अनलिंक या रिमूव करना
पहला और दूसरा स्टेप पूरा करने के बाद ही इस स्टेप को फॉलो करे। यानि अपना फोनपे वॉलेट में Rs. 0 और फोनपे से सभी बैंक अकाउंट अनलिंक होने के बाद ही अपना अकाउंट डिलीट करें। तो चलिए अब फोनपे अकाउंट डिलीट करने का तरीका आपको बताते है !
1. इसके लिए सबसे पहले phonepe app को ओपन कीजिये। ऊपर राइट साइड में क्वेश्चन मार्क का आइकॉन मिलेगा। इसे सेलेक्ट कीजिये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है !
2. फिर इसके बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे फिर आपको Profile के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं !
3. फिर आपको और बहुत सरे ऑप्शन नजर आयेंगे अब आपको My Phonepe Profile वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं !
4. इसके बाद My Phonepe Profile के ऑप्शन में आपको और कुछ ऑप्शन नजर आयेंगे तो आपको My Phonepe account Details पर क्लिक कर देना हैं !
5. फिर और ऑप्शन नजर आयेंगे आपको तो आपको Permanetly Deleting My Phonepe account पर क्लिक कर देना हैं !
6. अब आपको आपका Phonepe account करने के लिए एक Reasons सेलेक्ट करना होगा और फिर आपको Contact Support पर क्लिक करे !
7. अब phonepe Support आपको Inform करेगा कि कब आपके अकाउंट को Delete करा जा रहा हैं और फिर आपका अकाउंट को डिलीट कर देता हैं !
इसके बाद आपके फोनपे अकाउंट डिलीट करने का प्रोसेस शुरू हो जायेगा। 2 से 3 दिन बाद आपका फोनपे अकाउंट डिलीट हो जायेगा। हो सकता है इस बीच फोनपे से आपको कॉल भी आ सकता है, कि आप क्यों अपना अकाउंट डिलीट करना चाहते है ?
अब इसका जवाब आपको क्या देना है ये आप बेहतर जानते है। तो इस तरह हम अपने फोनपे अकाउंट को पूरी तरह से डिलीट कर सकते है। अकाउंट डिलीट होने के बाद फोनपे एप्प को अपने मोबाइल से भी डिलीट कर सकते है।
सारांश – इस पोस्ट में आपको बताया कि फोनपे अकाउंट डिलीट कैसे करे। डिलीट करने का सही तरीका क्या है। फिर भी इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। आपको बहुत जल्दी रिप्लाई किया जायेगा !
यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने यार दोस्तों को इस जानकारी के बारे में शेयर करके जरूर बताये है और इस जानकारी को Social Media पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करे धन्यवाद जय हिंद जय भारत !
Hello दोस्तों आज की Post आपको कैसी लगी में उम्मीद करता हूँ की आपको ये Post बहुत पसंद आई होगी तो मिलते है Next Post मैं अगर को सवाल जबाव हो तो दोस्तों Comment करके बताइये !