मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े आज कल हर किसी के पास Android Smart phone है और हम उसकी सुरक्षा के लिए Pattern Lock का प्रयोग करते है। कभी कभी हम जल्दबाजी में phone को lock करके उसका Pattern भूल जाते है, ऐसे में हमारे सामने एक बहुत बड़ी समस्या पैदा हो जाती है कि मोबाइल का पैटर्न लॉक कैसे तोड़े !
यदि आप भी अपने मोबाइल का लॉक भूल गए है और उसे बिना अपना डाटा खोये खोलना चाहते है तो मैं आपको इस लेख के माध्यम से दो तरीके बताने वाला हूँ जिनको करके किसी भी मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े !
वैसे तो लोग आम तौर अपने मोबाइल का पिन भूल जाने पर किसी मोबाइल रिपेयरिंग शॉप से ही लॉक को तुड़वाते है जिसके लिए उन्हें 100-200 रूपये देने पड़ते है। लेकिन मैं जो तरीका आपको बताने जा रहा हूँ उस तरीके से आप बिना एक पैसा खर्च किया किसी भी मोबाइल का लॉक खोल सकते है और वो भी बिना किसी लैपटॉप या कंप्यूटर की मदद के !
Android मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े
फ्रेंड्स इसके लिए सबसे पहले अपने फ़ोन को चेक कीजिये कि इसमें बैटरी कम से कम 30 से 40% होना चाहिए। हार्ड रिसेट की प्रोसेस में कही बीच में ही बंद ना हो जाये। अगर कम हो तो पहले चार्ज कर लें। तो चलिए शुरू करते है !
यहाँ भी पड़े > Vidmate App कैसे Download करे
PhonePe Account Delete करने का तरीका
samsung मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े ?
- अपने samsung मोबाइल का पैटर्न लॉक तोड़ने के लिए इसका रिकवरी मोड ऑप्शन ओपन करना होगा !
- चलिए सबसे पहले अपने फ़ोन को Switch Off कर दें !
- इसके बाद Volume Up + Power Button + Home Button एक साथ दबाइये !
- इसे तब तक दबायें रखें जब तक फ़ोन का लोगों ओपन ना हो जाये !
- वैसे कुछ ही समय में ये ओपन हो जाता है। (10 से 15 सेकंड) नीचे स्क्रीनशॉट में भी देख सकते है !
- इसके बाद आपको बहुत से विकल्प मिलेंगे !
- इसमें Wipe Data/Factory Reset को सेलेक्ट कीजिये !
- इस विकल्प पर जाने के लिए यानि ऊपर नीचे जाने के लिए Volume Up और Volume Down बटन का उपयोग कीजिये !
- सेलेक्ट करने के लिए Power Button का उपयोग करें !
अब कन्फर्म करने के लिए Volume Down बटन के द्वारा Yes….Delete All User Data को Power Button के द्वारा सेलेक्ट कीजिये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है !
इसके बाद अगले स्टेप में Reboot System Now को सेलेक्ट कीजिये। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह !
इस तरह आपका mobile कुछ देर में हार्ड रिसेट होकर ओपन हो जायेगा। आप देखेंगे कि password lock या PIN lock या pattern lock unlock हो चुका है। अब ये पूरी तरह new mobile जैसा हो गया है। यानि आपको फिर से इसकी बेसिक सेटिंग करना पड़ेगा !
ये तो हुआ सैमसंग मोबाइल का पैटर्न लॉक तोड़ने का तरीका। चलिए कुछ और ब्रांडेड मोबाइल के बारे में बताते है, कि इसमें लॉक कैसे खोलना है !
Vivo मोबाइल का पैटर्न लॉक कैसे तोड़े ?
- सबसे पहले मोबाइल को बंद कीजिये !
- इसके बाद Volume Up + Power button को 5 सेकंड के लिए एक साथ दबाएं रखें !
- रिकवरी मोड ओपन हो जाने के बाद हार्ड रिसेट करना है !
- आगे की स्टेप सैमसंग मोबाइल जैसा ही है। आप उसी स्टेप को फॉलो कर सकते है !
Micromax मोबाइल का Pattern Lock Kaise Tode
- माइक्रो मैक्स मोबाइल को रिकवरी मोड में लाने के लिए सबसे पहले मोबाइल को ऑफ कीजिये !
- इसके बाद Volume Up + Volume Down + Power button को एक साथ दबाइये !
- रिकवरी मोड ओपन हो जाने के बाद हार्ड रिसेट कर दीजिये !
- उसका micromax मोबाइल का पैटर्न लॉक अनलॉक हो जायेगा !
HTC Mobile Ka Pattern Lock Kaise Tode
- अगर आप एचटीसी जैसे ब्रांडेड स्मार्टफोन यूज़ करते है और उसमें पैटर्न लॉक लगा बैठे है तो इसे हटाने के लिए मोबाइल ऑफ कीजिये !
- फिर Volume Down + Power button एक साथ दबाइये !
- रिकवरी मोड में आने के बाद मोबाइल को हार्ड रिसेट कर दीजिये !
- जैसे सैमसंग मोबाइल में बताया गया है। इस तरह htc mobile का लॉक खोल सकते है !
Google अकाउंट की मदद से मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े?
किसी भी मोबाइल में प्ले स्टोर को चलाने के लिए हमें google अकाउंट की आवश्यकता होती है। हम इस google अकाउंट की मदद से भी अपने मोबाइल का लॉक तोड़ सकते है !
उस Screen के नीचे Forgot Pattern / Password लिखा हुआ मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा !
आप जैसे ही Forgot Pattern / Password पर क्लिक करेंगे एक नया विंडो ओपन हो जायेगा जो नीचे दी गयी इमेज के जैसा होगा !
आपको यहाँ पर फ़ोन को अनलॉक करने के दो आप्शन मिलते है पहला गूगल अकाउंट की मदद से और दूसरा Backup Pin की मदद से !
यदि आपने बैकअप पिन सेट किया था और आपको वह बैकअप पिन याद है तो Type Pin code वाले बॉक्स में बैकअप पिन दाल कर OK बटन पर क्लिक करना है !
आप जैसे ही ओके बटन पर क्लिक करेंगे आपका फ़ोन अनलॉक हो जायेगा, जिसके बाद आप नया पैटर्न लॉक सेट कर सकते है !
यदि आपको Backup Pin याद नहीं है तो आपको गूगल अकाउंट की मदद से फ़ोन को अनलॉक करना होगा !
गूगल अकाउंट से फ़ोन के लॉक को खोलने के लिए आपको Log In Gmail या Sign In Gmail का Option मिलता है !
Hello दोस्तों आज की Post आपको कैसी लगी में उम्मीद करता हूँ की आपको ये Post बहुत पसंद आई होगी तो मिलते है Next Post मैं अगर को सवाल जबाव हो तो दोस्तों Comment करके बताइये !