ICICI Bank Zero Balance Account 2022 ⇔ आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं, कि आप ICICI Bank के अंदर अकाउंट कैसे ओपन करेंगे ? ICICI Bank होता क्या है ? अकाउंट ओपन करने के बाद में आपको क्या-क्या फैसिलिटी और फीचर्स इसके अंदर मिल जाते हैं ? अकाउंट ओपन करने के लिए आपको किस-किस दस्तावेज और प्रोडक्ट की जरूरत पड़ने वाली है ? सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी तो आर्टिकल को ध्यान से पढ़िएगा ! ICICI Bank Zero Balance Account 2022
ICICI Bank आईसीआईसीआई बैंक क्या है :-
ICICI Bank एक इंटरनेशनल LEVEL का भारतीय बैंक है, जिसमें आप अंतरराष्ट्रीय ट्रांजैक्शन आसानी से कर सकते प्राइवेट सेक्टर का पूरे इंडिया में सबसे पहले नंबर पर आने वाला आईसीआईसी बैंक है, जो कि आरबीआई द्वारा प्रमाणित हैं, और कई सालों से भारत में कार्यरत है, इसमें आप अगर अकाउंट ओपन करते हैं, तो आपको बाकी बैंकों से बहुत ही ज्यादा सुविधा आसानी से मिल जाती हैं, इसका नेट बैंकिंग, मोबाइल इंटरनेट बैंकिंग, सुविधा काफी शानदार है, आप अपने अकाउंट को अपने मोबाइल से ही पूरी तरह से ऑपरेट कर सकते हैं, तो अगर आप इसमें अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो आपको इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना होगा ! ICICI Bank Zero Balance Account 2022
ICICI Bank बेनिफिट एंड फीचर्स :-
किस बैंक में अकाउंट ओपन करने के बाद आपको कुछ मुख्य तौर पर यह फीचर आसानी से मिल जाते हैं – ICICI Bank Zero Balance Account 2022
डेबिट कार्ड एटीएम कार्ड :-
इस बैंक में अकाउंट ओपन करने के बाद में आपको वर्चुअल और फिजिकल दोनों तरह का डेबिट कार्ड आसानी से मिल जाता है, डेबिट कार्ड की लिमिट काफी हद तक अच्छी रहती है और आप लोग इसे इजी तरीके से पैसा विद्रोह करने में काम ले सकते हो इस कार्ड के द्वारा आप अपना फोन पर यूपीए वगैरह कनेक्ट कर सकते हो डेबिट कार्ड आईसीआईसीआई बैंक में कई तरह के होते हैं !
पासबुक / चेक बुक :-
यह बैंक आप लोगों को पासबुक और चेक बुक दोनों ही देने की फैसिलिटी रखता है, आपका अकाउंट ओपन होने के कुछ दिन बाद आप इन दोनों किताबों को अपने ब्रांच जाकर या फिर ऑनलाइन अप्लाई करके अपने घर पर पोस्ट ऑफिस के थ्रू मंगवा सकते हैं, जिसमें आपको कई सारे स्लिप दिखाई देते हैं और यह खत्म होने के बाद में दोबारा भी आर्डर कर सकते हैं !
इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग :-
आईसीआईसीआई बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सेवा बहुत ही शानदार है इसके चलते आप अपने मोबाइल या अपने लैपटॉप से पूरे अकाउंट को मैनेज कर सकते हैं और टोटल ट्रांजैक्शंस वगैरह देख सकते हैं जो भी पैसे की कटौती होती है वह भी यह दर्जा देता है और अपना रिचार्ज मोबाइल बिल पेमेंट वगैरह आसानी से इंटरनेट बैंकिंग द्वारा आप कर सकते हैं ! ICICI Bank Zero Balance Account 2022
PHONEPE/ यूपीआई आईडी :-
यह बैंक आप लोगों को फोन पे यूपीआई आईडी जनरेट करने का मौका देता है जहां पर आप लोग अपने पैसे का लेनदेन अपने मोबाइल नंबर से डायरेक्ट फोन पर बनाकर कर सकते हैं उसमें आप किसी को भी पैसे भेज सकते हैं वह किसी से भी पैसे मंगवा सकते हैं यह फैसिलिटी आपको आपका डेबिट कार्ड आने के बाद में प्राप्त हो जाती है !
ऑनलाइन शॉपिंग :-
दोस्तों आपको बता दी सबसे इंपॉर्टेंट बात यह है कि आईसीसी बैंक के डेबिट कार्ड को आप लोग ऑनलाइन शॉपिंग में किसी भी थर्ड पार्टी वेबसाइट पर अगर शॉपिंग करने जाते हैं, तो आप वहां पर इसे आसानी से लगा सकते हैं और इसमें आपको ढेर सारा डिस्काउंट भी मिल जाता है जैसे कि SNAPDEAL, AMAZONE, FLIPKART बगैरा वेबसाइट पर अगर आप लोग शॉपिंग करते हैं तो वहां आसानी से आपको 10% स्टैंडली डिस्काउंट मिल जाता है !
क्रेडिट कार्ड सुविधा :-
दोस्तों अगर आप इसे अकाउंट को एक लंबे समय तक रखते हैं और आपका लेन-देन अच्छा खासा रहता है, तो आपको इसके अंदर तरह-तरह के क्रेडिट कार्ड मिलने की गुंजाइश ज्यादा हो जाती है, और आपका अगर अकाउंट बैलेंस ठीक रहता है, लंबे समय से तो आपको क्रेडिट कार्ड भी मिल जाता है अप्लाई करने के कुछ दिन बाद में बाय पोस्ट आते घर पर भेज दिया जाता है !
ICICI Bank डॉक्यूमेंट रिक्वायर्ड क्या है :-
यह अकाउंट ओपन करने के लिए कुछ मुख्य दस्तावेज यह हैं –
Canera Bank में जीरो बैलेंस का खाता कैसे खोलें 2022
1 . आधार कार्ड / पैन कार्ड पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस वोटर आईडी कार्ड आदि
यह सब चीजें आप अपनी पहचान बताने के लिए लगा सकते हैं !
2.इसके अलावा एड्रेस प्रूफ में आप अपना आधार कार्ड/पैन कार्ड भी लगा सकते हैं !
3. आधार से लिंक मोबाइल नंबर !
4. एक ब्लैंक व्हाइट पेपर और ब्लू पेन !
5. आपके खुद के सिग्नेचर !
6. और एक अच्छा मोबाइल और इंटरनेट कनेक्टिविटी !
यह सब चीजें आपके पास अवेलेबल है तो आप एक ऑनलाइन अकाउंट आईसीआईसीआई बैंक में आसानी से ओपन कर सकते हैं अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप से घर बैठे ! How To Order Aadhaar PVC Card 2022
अकाउंट ओपनिंग प्रोसेस :-
सबसे पहले आपको नीचे लिंक दिया गया है उस पर क्लिक करके वेबसाइट को ओपन कर लेना है – CLICK HARE
- यहां पर आपको ACCOUNT SETTING में जाना है और INSTA SAVE ACCOUNT पर क्लिक करना है !
- अब आपके सामने नया पेज ओपन होता है, यहां पर आपको अपना आधार से लिंक मोबाइल नंबर अपना ईमेल एड्रेस और अपना पैन कार्ड नंबर फिल कर देना है और कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है !
- इसके बाद में आपको आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा ओटीपी आपको फिल करना !
- के बाद आपसे आधार नंबर मांगा जाएगा आधार नंबर फिल करना होगा !
- फिर से एक बार ओटीपी आएगा ओटीपी फिल करना होगा !
- अब आपकी कुछ डिटेल्स आपको भरना होगा मैरिटल स्टेटस, ऑक्यूपेशन, एजुकेशन, एनुअल इनकम आदि !
- इसके बाद में नेम ON डेबिट कार्ड लिखना है, और NOMINEE सिलेक्ट करना है ! Jio Retailer Kaise Bane in 2022 || Jio के रिटेलर कैसे बने
- इसके बाद आपका पूरा बायोडाटा के सामने आ जाएगा अगर आप से कोई गलती हुई तो पेंसिल आइकन पर क्लिक करके सही कर सकते हो उसके बाद नेक्स्ट करेंगे !
- एक बार एक और ओटीपी आपके मोबाइल नंबर पर आएगा उसे फिल करना होगा !
- इसके बाद टर्म और कंडीशन को अप्लाई करना है और कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है !
- एक और लास्ट ओटीपी आपके मोबाइल नंबर पर आएगा वह फिल FILL कर दीजिए !
- अब आप वीडियो कॉल के लिए रीडायरेक्ट कर दिए गए हैं आपको इंस्ट्रक्शन दे दिए गए हैं !
- वीडियो कॉल करते समय आपका पैन कार्ड, एक व्हाइट ब्लैंक पेपर, ब्लू पेन आपके पास में होना अनिवार्य है !
- आपसे आपका नाम पता पूछा जाएगा पैन कार्ड दिखाना होगा सिग्नेचर करके वाइट पेपर पर दिखाना होगा !
- यह कंप्लीट होने के बाद आपका अकाउंट ओपन हो जाता है आपकी ईमेल एड्रेस पर एक मेल भेज दिया जाता है जिसमें आपका टोटल डिटेल्स आ जाता है !
अकाउंट ओपन हो चुका है अब आप अपने इंटरनेट बैंकिंग चालू कर सकते हैं पासबुक चेक बुक एटीएम डेबिट कार्ड कूची टाइम बाद आते घर पर बाय पोस्ट द्वारा सेंड कर दिया जाता है या फिर आप खुद ब्रांच जाकर विजिट करके ले सकते हैं !
अगर यह आर्टिकल आपको समझ में आया है तो प्लीज अपना मूलतः टाइम निकालकर कमेंट जरूर करिएगा कोई दिक्कत है तो वह भी कमेंट में जरूर लिखिए गा अगर आपको यह चीज समझ नहीं आती है तो नीचे वीडियो दी गई वीडियो देखकर आप लाइव समझ सकते हैं धन्यवाद !
Open acconut