Canera Bank में जीरो बैलेंस का खाता कैसे खोलें 2022 ⇔ आज का आर्टिकल में हम आपसे बात करेंगे कि केनरा बैंक क्या है ? इसमें अकाउंट कैसे ओपन करते हैं ? केनरा बैंक आपको क्या-क्या फैसिलिटी और फीचर्स प्रोवाइड करता है ? केनरा बैंक की मोबाइल बैंकिंग सेवा किस तरह से कार्य करती है ? इसमें अकाउंट ओपन होने के बाद में आपको क्या-क्या मिलता है ? Canera Bank में जीरो बैलेंस का खाता कैसे खोलें 2022
केनरा बैंक क्या है –
केनरा बैंक आरबीआई द्वारा प्रमाणित बैंक है, जो कि भारत में कई सालों से कार्यरत है, इस बैंक में लाखों लोगों के अकाउंट हैं, जो कि अच्छी तरीके से RUN कर रहे हैं, यह बैंक ज्यादातर नए लोगों के लिए प्रचलन में है, यह एक सरकारी बैंक भी माना जाता है, क्योंकि सरकार से संबंधित बहुत सारे कार्यों में इसका अकाउंट नियमित तौर पर लगता आया है, केनरा बैंक में अकाउंट ओपन करना बहुत आसान है, और इसमें बहुत सारी चीजें आप लोगों को फैसिलिटी इस के रूप में मिल जाती हैं ! Canera Bank में जीरो बैलेंस का खाता कैसे खोलें 2022
केनरा बैंक आप लोगों को कई तरह के अकाउंट ओपन करके देता है, अगर आप भारतीय हैं तो भारतीय लोगों के लिए अलग से अकाउंट ओपन करके देता है अगर आप किसी और देश से हैं तो आप लोगों के लिए भी यह अकाउंट ओपन करने की सुविधा प्रदान करता है केनरा बैंक की फैसिलिटी इसमें आप लोग इंटरनेशनल पेमेंट भी कर सकते हैं जिसमें आपका ज्यादा कोई चार्ज नहीं कटता है !
केनरा बैंक अकाउंट ओपनिंग एलिजिबिलिटी क्या क्या है –
केनरा बैंक एक इंडिविजुअल अकाउंट ओपन करता है, साथ में या ऑफिस में जॉइंट अकाउंट भी ओपन कर सकते हैं, यह एक माइनर अकाउंट ओपन भी करता है, जिसमें कि आप लोग अपने बच्चों को जो कि 10 साल की उम्र के बाद स्कूल में पढ़ते हैं, तो वहां पर इस अकाउंट को आप लोग अनिवार्य रूप से लगा सकते हैं, इसमें आपका कोई भी मंथली बैलेंस रिक्वायर्ड नहीं रहेगा और इसकी लिमिट भी ₹10000 तक रहती है जो कि आप 1 महीने में लेनदेन कर सकते हैं !
केनरा बैंक में अकाउंट ओपन करने वाले लोग इंडिविजुअल हो सकते हैं, ज्वाइंट अकाउंट ओपन कर सकते हैं, माइनर अकाउंट ओपन कर सकते हैं, वह ब्लाइंड ऑफ सकते हैं, वह लिटरेट हो सकते हैं, एचयूएफ हो सकते हैं, ट्रस्ट हो सकते हैं, एंड एग्जामिनर तो हो सकता है, एंड एडमिनिस्ट्रेटर हो सकते हैं, गवर्नमेंट बॉडीज में हो सकते हैं, सेमी गवर्नमेंट डिपार्टमेंट में हो सकते हैं, रिकॉग्नाइज्ड अकाउंट कैपिटल गैन अकाउंट non-corporate बॉडी आदि सभी लोग इस अकाउंट को ओपन कर सकते हैं ! Canera Bank में जीरो बैलेंस का खाता कैसे खोलें 2022
मिनिमम बैलेंस रिक्वायर्ड – की बात की जाए तो मंथली ₹1000 फॉर मेट्रो अर्बन के लिए यूज होता है और सेमी अर्बन ब्रांचेस में ₹500 फॉर रूरल ब्रांच के लिए होता है !
अकाउंट ओपन करने के लिए आप लोगों को एक ऑनलाइन फॉर्म की आवश्यकता पड़ेगी जिसमें आप लोगों को अपना प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी लगाना है, प्रूफ आफ ऐड्रेस लगाना है, और आपको पासपोर्ट साइज फोटो उसके अंदर अटैच करना है साथ में अपना सिग्नेचर भी आपको अटैच करना है तब जाकर आप लोग इस अकाउंट को ओपन कर सकते हैं ! Canera Bank में जीरो बैलेंस का खाता कैसे खोलें 2022
केनरा बैंक आप लोगों को नॉमिनी रखने का भी फैसिलिटी प्रोवाइड करता है जिसमें आप अपने किसी भी परिवार के सदस्य को नॉमिनी बना सकते हैं !
Also Read How To Order Aadhaar PVC Card 2022
Jio Retailer Kaise Bane in 2022 || Jio के रिटेलर कैसे बने
केनरा बैंक आप लोगों को लोन की फैसिलिटी प्रोवाइड करता है जिसमें आप लोग लोन भी ले सकते हैं और आसान किस्तों पर उसे पर भी कर सकते हैं !
इसके अलावा कुछ और फैसिलिटी की बात की जाए तो आप लोगों को इसके अंदर बहुत सारी फैसेलिटीज मिल जाती हैं –
पासबुक :- तो पासबुक की बात की जाए तो आप लोगों को इसके अंदर कई सारे स्लिप की पासबुक मिल जाती है, जो कि आप लोगों को एक अकाउंट का ट्रांजेक्शन और पूरा क्राइटेरिया याद रखने में मदद करती है यह पासबुक आप अकाउंट ओपन करने के बाद में बाय पोस्ट अपने घर पर मंगवा सकते हैं, या फिर अपनी ब्रांच से जाकर ले सकते हैं !
चेक बुक :- केनरा बैंक आप लोगों को चेक बुक सीट की फैसिलिटी देता है, जिसमें कई सारे स्लीव आते हैं, इसमें आप लोग अपने अमाउंट को चेक के द्वारा निकाल भी सकते हैं और किसी को पे भी कर सकते हैं !
एटीएम डेबिट कार्ड :- केनरा बैंक आप लोगों को एटीएम डेबिट कार्ड जो कि आप लोग कहीं भी किसी भी एटीएम से जाकर पैसे का लेन देन कर सकते हैं आसानी से वह सुविधा भी आपको देता है जिसमें कुछ करमचंद कंडीशन इन कि आपको एक्सेप्टेबल रहना चाहिए तभी जाकर आप इसका यूज अच्छी तरीके से कर सकते हैं यह बहुत ही अच्छा और मददगार तरीका है पैसे का लेनदेन करने का !
इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग :- केनरा बैंक आप लोगों को इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग दोनों फैसिलिटी प्रोवाइड करता है, इंटरनेट बैंकिंग चालू करके आप जब आपका अकाउंट ओपन हो जाता है, तो पूरे अकाउंट का बायोडाटा पूरा विवरण अपने घर पर बैठकर ही देख सकते हैं, और किसी को भी पैसे का लेनदेन रिचार्ज बिल पेमेंट वगैरह कर सकते हैं, मोबाइल बैंकिंग में आप लोग अपना फोन पर यूपीआई बगैरा इससे जनरेट कर सकते हैं, और साथ में ही किसी का भी रिचार्ज बिल पेमेंट और लेन-देन आसानी से कर सकते हैं, यह बहुत ही शानदार फैसिलिटी आप लोगों को केनरा बैंक प्रोवाइड करता है !
एप्लीकेशन और डॉक्यूमेंट रिक्वायर्ड :-
एप्लीकेशन फॉर्म की बात की जाए तो आपको बैंक में मिल जाता है जो कि अकाउंट ओपनिंग फॉर्म होता है या फिर आप लोग नीचे दी गई लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं – Axis Bank Zero Balance Account Opening 2021
- आपको पैन कार्ड और आधार कार्ड की फोटो कॉपी की जरूरत पड़ती है !
- दो पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत पड़ती है !
- प्रूफ आफ ऐड्रेस एंड प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी आपके केवाईसी के लिए जरूरत पड़ती है !
- इन सब के लिए आप लोग अपना पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर आईडेंटिटी कार्ड, जॉब कार्ड आदि सभी चीजें लगा सकते हैं !
- अगर यह सभी चीजें आप लोगों के पास में हैं सारे डॉक्यूमेंट तो आप लोग केनरा बैंक के अंदर आसानी से अकाउंट ओपन कर सकते हैं !
अकाउंट ओपन करने की प्रोसेस :-
तो आप लोगों को हम बता दें कि केनरा बैंक ने प्ले स्टोर पर एक एप्लीकेशन लांच किया था जिसका नाम कैमरा दिया दिया था पर कुछ कंडीशन के कारण उनको यह एप्लीकेशन बंद करना पड़ा तो आप लोग इसका ऑनलाइन अकाउंट ओपन नहीं कर सकते आप अगर इसका गूगल पर वेबसाइट पर जाते हैं तो वहां भी अकाउंट ओपनिंग का कोई भी प्रोसेस आप लोगों को नहीं दिया गया है जिससे कि आप लोग ऑनलाइन तरीके से अकाउंट ओपन कर पाए !
तो अब हम आपको बताने वाले हैं कि केनरा बैंक में आप अकाउंट कैसे ओपन कर सकते हैं –
1 . सबसे पहले आप लोगों को नीचे दी गई लिंक से एक फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है ! CANERA BANK ACCOUNT OPENING FORM
2. इस फॉर्म की हार्ड कॉपी आपको प्रिंट द्वारा निकलवा लेना है !
3. इसके बाद में इसको सही तरीके से पूरी जानकारी के साथ आपको भर लेना है !
4. इसमें आपको आधार कार्ड पैन कार्ड फोटो और साइन के सहित अटैच कर लेना है!
5. यह सब चीजें आप लोगों को पास की ब्रांच में जाकर बैंक मैनेजर या कोई भी एग्जीक्यूटिव के पास फॉर्म को जमा करना है और डॉक्यूमेंट वेरीफाई करवा कर अपना अकाउंट ओपन करवा सकते हैं !
6. जैसे ही आपका अकाउंट ओपन हो जाता है तो आपको तुरंत ही पासबुक दे दी जाती है साथ में चेक बुक अगर आप रिकॉर्ड करते हैं तो आपको मिल जाती है डेबिट कार्ड आपके पास कुछ दिनों बाद बाय पोस्ट सेंड कर दिया जाता है या फिर आप लोग कुछ दिन बाद बैंक जाकर अपना डेबिट कार्ड ले सकते हैं !
7. इस तरीके से आप लोग केनरा बैंक के अंदर अपना एक सेवियर अकाउंट ओपन कर सकते हैं जिसमें आप लोगों को कोई भी किसी को चार्ज देने की जरूरत नहीं है !
दी गई जानकारी अगर आप को समझाइए तो प्लीज अपना कमेंट नीचे साझा करें और अगर कोई दिक्कत है तो आप कमेंट करके जरूर बताएं अगर आप लोग ध्यान नहीं समझ पाते हैं तो आपको नीचे एक यूट्यूब वीडियो दिया गया है तो वीडियो देखकर आप लोग प्रैक्टिकली इस कार्य को कर सकते हैं धन्यवाद !
Good information
Hinub