Bank of Baroda में Zero Balance Account ओपन कैसे करे ⇔ दोस्तों आप लोग किसी भी बैंक में एक अपना अकाउंट ओपन करते हैं तो आप लोगों को वहां पर बैलेंस को मेंटेन करना अनिवार्य रहता है अगर आप बैलेंस को मेंटेन करके नहीं चलेंगे तो आप लोगों के अकाउंट से हर मंथ की लास्ट डेट को कुछ ना कुछ पेमेंट टो डिडक्ट कर दिया जाएगा यानी कि काट लिया जाएगा इससे बचने के लिए आप लोगों को बैंक ऑफ बड़ौदा एक जीरो बैलेंस की फैसिलिटी रखने के मौका देता है तो आप लोग बैंक ऑफ बड़ौदा के अंदर जीरो बैलेंस का अकाउंट ओपन करके उसको आसानी से रन कर सकते हो उस अकाउंट में आपको वह सारी सुविधा मिल जाएगी जो कि एक नियमित तौर पर बाकी खाताधारकों को मिलती है !
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप लोग बैंक ऑफ बड़ौदा के अंदर जीरो बैलेंस का सेविंग अकाउंट कैसे ओपन कर पाएंगे और उसमें आप लोगों को क्या-क्या सुविधा आसानी से मिल जाएगी ! Bank of Baroda में Zero Balance Account ओपन कैसे करे ?
बैंक ऑफ बड़ौदा क्या है ?
बैंक ऑफ बड़ौदा एक आरबीआई बैंक द्वारा प्रमाणित बैंक के जो भारत में कई सालों से कार्यरत है इसमें आप लोग कई तरह के सेविंग और करंट अकाउंट ओपन कर सकते हैं साथ में ही आप लोगों को इसमें सारी सुविधाएं मिल जाती हैं जैसे कि इंटरनेट मोबाइल बैंकिंग फोन पर यूपीए वगैरह बनाना पासबुक चेक बुक टैब कार्ड सभी चीजें आप लोगों को आसानी से मिल जाते हैं !
इस बैंक में आप दो तरीके से अकाउंट ओपन कर सकते हैं एक ऑफलाइन बैंक में जाकर आपको फॉर्म भरना होगा और डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे तो आप अकाउंट ओपन कर सकते हैं दूसरा तरीका है जिसमें आप लोग ऑनलाइन तरीके से अपने डॉक्यूमेंट वेरीफाई कर आएंगे डिटेल्स को सम्मिट करेंगे वीडियो केवाईसी करके अपना अकाउंट ओपन कर सकते हैं ! Bank of Baroda में Zero Balance Account ओपन कैसे करे ?
यह बैंक कौन-कौन सी सुविधा देता है –
पासबुक चेक बुक –
यह बैंक आप लोगों को पासबुक और चेक बुक के कई सारे स्लिप देता है जो कि हर साल आप लोग नए तरीके से बना सकते हैं पासबुक चेक बुक की सुविधा आप लोगों को यह बैंक प्रोवाइड कर देता है जिसमें आप लोगों के अकाउंट का पूरा बायोडाटा मिल जाता है पासबुक आप लोगों के बायोडाटा के काम आती है वह चेक बुक आप लोगों को ट्रांजैक्शन से निकालने या फिर किसी को पैसे सेंड करने के लिए काम आ जाता है !
एटीएम डेबिट कार्ड –
यह बैंक आप लोगों को कई तरह के एटीएम डेबिट कार्ड प्रोवाइड करता है जो कि फिजिकल और वर्चुअल डेबिट कार्ड भी होते हैं इसमें कई तरह के अलग-अलग डेबिट कार्ड आप लोगों को दिए जाते हैं जिनसे आप लोग ऑनलाइन पेमेंट करने में बहुत सारे ट्रांजैक्शंस पर आसानी से डिस्काउंट भी पा सकते और कैशबैक भी पा सकते हैं ! Bank of Baroda में Zero Balance Account ओपन कैसे करे ?
Canera Bank में जीरो बैलेंस का खाता कैसे खोलें 2022
इंटरनेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग – यह बैंक आप लोगों को इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा प्रदान करता है जिसमें आपका खाता खोलने के तुरंत बाद आप लोग अपना इंटरनेट बैंकिंग के सेवा को चालू कर सकते हैं जहां पर आप लोग अपने अकाउंट को पूरा मेंटेन कर सकते हैं और रिचार्ज मोबाइल बिल पेमेंट वगैरह की सुविधा आसानी से अपने घर पर बैठकर कर सकते हैं मोबाइल बैंकिंग में आप लोग इसकी यूपीआई वगैरह बना सकते हैं फोन पर वगैरह लिंक कर सकते हैं जब आप का एटीएम कार्ड आपके पास में आ जाता है !
अब हम आपको बताने वाले हैं कि इसमें आप लोग ऑनलाइन अकाउंट कैसे ओपन करेंगे –
बैंक ऑफ बड़ौदा जीरो बैलेंस अकाउंट ऑनलाइन ओपनिंग
1 . सबसे पहले आप लोगों को नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट को ओपन कर लेना है https://www.bankofbaroda.in/
2 . फिर आप लोग सब से पहले ही अकाउंट पर क्लिक करेंगे !
3 .आपके सामने से भी अकाउंट करंट अकाउंट टीम डिपॉजिट का ऑप्शन आएगा आप लोग सेविंग अकाउंट पर क्लिक करेंगे !
ICICI Bank Zero Balance Account 2022
4 .अब आपके सामने बहुत सारे सेमी अकाउंट ओपन हो जाएंगे इसमें से आपको सबसे पहले बड़ौदा एडवांस सेविंग अकाउंट पर क्लिक कर देना है !
5 .ओपन OP[EN NOW से क्लिक करेंगे आपके सामने YES OR NO का ऑप्शन आएगा आप यस कर देंगे इसमें आपको बताया गया है कि क्या-क्या चीजें आप लोगों के पास में होना अनिवार्य है ! Bank of Baroda में Zero Balance Account ओपन कैसे करे ?
6 . इसके बाद में आपके सामने फॉर्म ओपन होगा जिसमें आप लोगों को अपना ईमेल एड्रेस और आधार से लिंक मोबाइल नंबर फिल करना होगा नंबर पर जो ओटीपी आएगा वहां पर फिल करना है और ईमेल पर जो ओटीपी आएगा उसको वेरीफाई करना है !
7 .इसके बाद आपको नीचे सारा फैक्टर डेकोरेशन टेंशन कंडीशन को एक्सेप्ट करके क्लियर करना है !
8 .इसके बाद में आपको अपने पैन कार्ड का डिटेल और आधार कार्ड का डिटेल फील करना है फिर से एक बार ओटीपी आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर आएगा उसे फिर करके सबमिट कर देना है !
How To Order Aadhaar PVC Card 2022
9 .इसके बाद में आपके सामने पर्सनल डिटेल्स का ऑप्शन आएगा आपको पूरा पर्सनल डिटेल्स यहां पर फिल कर देना है पिता का नाम माता का नाम एड्रेस सभी चीजें !
10. इसमें आप लोग अगर नॉमिनी चाहते हैं तो NOMEENI भी भर सकते हैं !
11 . इसके बाद में आपके सामने सर्विसेज आ जाती है जो भी सर्विसेस आपको चाहिए वह सभी राइट क्लिक करके नेक्स्ट कर देंगे !
12 . इसके बाद में आपकी पूरी डिटेल्स आपके सामने आ जाती है अगर आपको कोई मिस्टेक लगता है तो पेंसिल आइकन पर क्लिक करके आप लोग उसे सही कर सकते हैं अन्यथा आप लोग इसे सबमिट कर देंगे !
13 . इतना करने के बाद में आपके सामने कांग्रेचुलेशन लिखकर आ जाएगा आपका यू आर एन नंबर लिखकर आ जाएगा उसे आप कॉपी कर लीजिए और नेक्स्ट कर दीजिए !
14 . अब आप लोग वीडियो केवाईसी के लिए तैयार हैं आप अपने हिसाब से अपना आधार कार्ड पैन कार्ड वाइट ब्लैंक पेपर ब्लूप्रिंट अपने हाथ में लेकर बैठी है इंटरनेट कनेक्टिविटी आपके पास अच्छी होना चाहिए वाइट बैकग्राउंड आपके पास में होना चाहिए आप लोग वीडियो केवाईसी स्टार्ट करेंगे उसमें सारी डिटेल्स बताएंगे पेपर पर सिग्नेचर करके दिखाएंगे आपका अकाउंट कंपलीट प्रोसेस के साथ में ओपन हो जाएगा !
15 . इस तरह ओपन किया गया अकाउंट आपका बैंक ऑफ बड़ौदा के अंदर एक अच्छे से से अकाउंट के लाएगा !
अब अगर आप लोग कोई सिटी या कस्बे से बिलॉन्ग करते हैं तो आप लोगों को इसमें ₹2000 मेंटेन करके चलना पड़ेगा !
अगर आप लोग एक रूरल एरिया यानी कि गांव से बिलॉन्ग करते हैं तो आप लोगों को इसमें ₹1000 मेंटेन करके चलना पड़ेगा !
यह अकाउंट आपका पूरी तरह से बन चुका है अब आप लोग इसका डिटेल्स अपनी ईमेल एड्रेस पर या अपने मोबाइल पर मैसेज आ गया होगा उसमें चेक कर सकते हैं कुछ ही टाइम बाद में आप लोगों के पास में बाय पोस्ट डेबिट कार्ड और बाकी डिटेल से सेंड कर दी जाएगी या फिर आप लोग अपने पास के नजदीकी ब्रांच में जाकर ले सकते हैं !
अगर आप लोगों को हमारे बताए गए स्टेप पसंद आए तो प्लीज कमेंट करके जरूर बताएं कोई दिक्कत है तो भी कमेंट करके जरूर बताएं यह फिर आप लोग लाइव देखना चाहते हैं तो नीचे वीडियो दिया गया है वहां पर जाकर आप लोग इसे लाइव देख सकते हैं और वहां से अपना अकाउंट ओपन कर सकते हैं धन्यवाद !