आज के आर्टिकल में हम आपको Mobile में Call Recording कैसे करते है इसके बारे में बताने वाले है आप सभी जानते है की आज के समय में कई सारे अलग अलग फीचर आते है जिनका आप बहुत ही आसानी से इस्तमाल कर सकते है कॉल रिकॉर्डिंग भी उनमे से ही स्मार्टफोन का एक फीचर है !
अगर आप स्मार्टफोन का इस्तमाल करते है तो उसमे आप कई अलग अलग तरीके से अपने फोन में कॉल रिकॉर्ड कर सकते है इस आर्टिकल में हम आपको Mobile में Call Recording कैसे करते है इसके सभी तरीके के बारे में बताने वाले है जिससे की आप बहुत ही आसानी से बिना किसी को पता चले किसी भी कॉल को रिकॉर्ड कर सकते है !
Mobile में Call Recording कैसे करते है ?
आप अपने फोन में कॉल रिकॉर्ड करना चाहते है तो इसके दो अलग अलग तरीके होते है जिससे की आप कॉल को रिकॉर्ड कर सकते है पहला तरीका तो आप अपने सिस्टम के फीचर के माध्यम से कॉल रिकॉर्ड कर सकते है व दूसरा विकल्प है ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग का उसमे से आप जो भी विकल्प चाहे उस विकल्प को अपना सकते है !
Manual Call Record कैसे करें ?
अगर आप बिना किसी app का इस्तमाल किये अपने फोन में कॉल रिकॉर्ड करना चाहते है तो इसके लिए हम आपको हो तरीका बता रहे है आपको उसको फॉलो करना है इससे आप अपने फोन में कॉल रिकॉर्ड कर पाएंगे !
- सबसे पहले आपको उस नंबर पर फोन करना है जिसकी रिकॉर्ड करना चाहते है या उसका फोन receive करना है !
- अब आपको अपने फोन की स्क्रीन पर कई विकल्प दिखाई देंगे उसमे से आपको रिकॉर्ड का विकल्प मिलेगा उसके ऊपर क्लिक कर दे !
- अब आपके फोन में वह कॉल रिकॉर्ड होना शुरू हो जायेगी आप फोन काटेंगे तो वो रिकॉर्डिंग अपने आप आपके फाइल में सेव हो जाती है !
इस तरीके से आप किसी भी फोन में बिना किसी app के रिकॉर्ड कर सकते है ये सबसे आसान तरीका होता है पर यह एक मेनुअल तरीका है व अगर आप सैमसंग फोन इस्तमाल करते है तो ये उसमे अन्य सेटिंग होती है जिसके बारे में हम आपको बता रहे है !
यहाँ भी पड़े >किसी भी Mobile का Lock कैसे तोड़े
PhonePe Account Delete करने का तरीका
WhatsApp से पैसे कमाने के 8 सबसे अच्छे तरीके
Samsung में Call Record कैसे करते है ?
अगर आप सैमसंग फोन का इस्तमाल करते है तो आप सैमसंग में कॉल को रिकॉर्ड करने के लिए हमारे इस तरीके को फॉलो करे इससे आप अपने किसी भी सैमसंग मोबाइल में भी फोन कॉल को रिकॉर्ड कर सकते है !
- सबसे पहले आप उस नंबर पर फोन करे जिसको रिकॉर्ड करना है या उसका फ़ोन आये तो उसको receive कर ले.
- अब आपको फोन की स्क्रीन पर कई विकल्प मिलेंगे उसमे आपको ऊपर 3 dots दिखाई देंगे आपको उसके ऊपर क्लिक करना है !
- अब आपको यहाँ पर रिकॉर्ड का विकल्प मिलेगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है !
- अब आपके फोन में उस नंबर पर हो रही बात रिकॉर्ड होना शुरू हो जायेगी.
इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से अपने फोन में रिकॉर्डिंग कर सकते है व आपकी रिकॉर्डिंग फोन कट होने पर अपने आप आपके डिवाइस फाइल में सेव हो जाती है !
Automatic Call Record कैसे करें ?
अगर आप चाहते है की आपके फोन में सभी कॉल की आटोमेटिक रिकॉर्ड हो और किसी को पता न चले की आपके फोन में कॉल रिकॉर्ड होती है तो इसके लिए आपको एक app का इस्तमाल करना होता है जो की auto call को रिकॉर्ड कर लेता है इसके लिए आप यह तरीका अपना सकते है !
- सबसे पहले आप play store पर जाकर automatic call recorder app को डाउनलोड कर ले.
- उसके बाद आप अपने फ़ोन में इस app को open कर ले इसके बाद यह app आपसे कुछ परमिशन मांगेगा आपको उसे allow कर देना है.
- इतना करने के बाद आपको turn on का विकल्प मिलेगा उसपर क्लिक कर दे.
अब आपकी सेटिंग पूरी हो गई है, अब कभी भी आपके फोन में कोई भी कॉल आएगा या आप किसी को भी कॉल करेंगे, तो यह ऐप आपके फोन में रिकॉर्डिंग को अपने आप सेव कर लेता है, इस तरह आप इस ऐप की मदद से बहुत आसानी से कर सकते हैं। आप अपने फोन में किसी भी कॉल को रिकॉर्ड भी कर सकते हैं और बाद में जब भी आप चाहें, आप अपने फोन के फाइल मैनेजर के पास जा सकते हैं और अपनी रिकॉर्डिंग सुन सकते हैं !
यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने यार दोस्तों को इस जानकारी के बारे में शेयर करके जरूर बताये है और इस जानकारी को Social Media पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करे धन्यवाद जय हिंद जय भारत !
Hello दोस्तों आज की Post आपको कैसी लगी में उम्मीद करता हूँ की आपको ये Post बहुत पसंद आई होगी तो मिलते है Next Post मैं अगर को सवाल जबाव हो तो दोस्तों Comment करके बताइये !