Top 5 Indian Dating Apps Download

Rohit Singh
10 Min Read
Top 5 Indian Dating Apps In Hindi

Top 5 Indian Dating Apps Download  ⇔ social media sites और apps लोगों को दिनों दिन नजदीक लाने का काम कर रहे हैं। अकेले परिवार से दूर रह रहे या single लोग भी इन sites और apps का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं। india में खास तौर पर dating sites और dating apps का चलन तेजी से बढा है। लोग app install कर अपना अकेलापन दूर करते हैं !

इनका use करने में वह लोग भी शामिल हैं, जिनके partner उनसे दूर किसी शहर में हैं या फिर divorce के बाद अलग हो चुके हैं। ऐसे apps के users 40 से नीचे की उम्र के ज्यादा हैं। कई ऐसे भी हैं जो अपनी real identity छिपाकर और virtual पहचान कुछ और बताकर इस दुनिया में सक्रिय हैं। क्योंकि अब कई apps पर sign up केवल mobile या फ़ोन number डालकर भी किया जा सकता है !

आज के इस भाग दौड़ और टेंशन भरी दुनिया में खुद के लिए बाहर जाकर अपना प्यार ढूंढ़ना संभव नहीं हैं, और प्यार के बिना ज़िन्दगी में कोई उमंग ही नहीं होता ज़िन्दगी जैसे बेरंग सी हो जाती हैं !

ऐसा लगता हैं जैसे जीवन में एक खाली पन सा हैं जिसे सिर्फ प्यार से ही भरा जा सकता हैं। आज हम ख़ुशनसीब हैं की आज की इस आधुनिक युग में हम अपने लिए पार्टनर और प्यार ढूंढ़ने के लिए कही बाहर नहीं जाना पड़ता हैं !

बस अपने फ़ोन में एक क्लिक से आप अपने लिए पार्टनर अपना प्यार ढूंढ सकते हैं, वह रास्ता है Online Dating App. इस डेटिंग ऐप में आपको तरह तरह के लोग मिलेंगे जिससे आप दोस्ती कर सकते हैं डेटिंग कर सकते हैं !
Top 5 Online Dating Apps for Indian 

आप यकीन नहीं करेंगे कि online dating apps use करने के मामले में india top -5 देशों में शामिल है। इसका कारोबार 62 million US dollars तक जा पहुंचा है। इस लिस्ट में US top पर है, जबकि china दूसरे स्थान पर। इस वक़्त कई dating apps use किये जा रहे हैं – जैसे Tinder, Tanton, Azar, Bumble, Badoo, 121over40sdating, friendnext, Hinge, Jaumo वगैरह-वगैरह। आज हम बात करेंगे india के top 5 dating apps की। इस post में आपको ऐसे ही apps की जानकारी देंगे !

1. Tinder 

Tinder काफी लोकप्रिय ऐप है, जिसे हम में से ज्यादा लोगों ने इस्तेमाल भी किया हुआ होगा। इस ऐप को साल 2016 में भारत में लॉन्च किया गया था, देखते ही देखते यह फेमस हो गया। Tinder की टैगलाइन है-  ‘Match. Chat. Date’, जो कि अपने आप में ही इस प्लेटफॉर्म को परिभाषित कर देती है। इस ऐप को हुक-अप और कैजुअल डेटिंग के लिए पेश किया गया था, लेकिन हम कई ऐसे कपल्स को जानते हैं जो टिंडर के जरिए मिलकर एक-दूसरे से शादी के बंधन में भी बंध गए हैं। ऐसे में कैजुअल डेटिंग से लेकर सच्चे प्यार तक टिंडर हर लिहाज़ में आपकी मदद कर सकता है !

TINDER DOWNLOAD NOW

2. Okcupid 

दोस्तों Okcupid एप्लीकेशन भी बहुत जानी-मानी और लोकप्रिय डेटिंग एप हमारे देश में जानी जाती है। इस एप्लीकेशन का इंटरफ़ेस और यूजर बेस एकदम फेसबुक के जैसे मिलता जुलता है। इसमें आप सामने वाले यूज़र को ईमेल कर सकते हैं, उसके साथ प्रोफाइल मैच होने पर आप एक दूसरे के साथ चैट कर सकते हैं और इतना ही नहीं आप एक विस्तृत प्रोफाइल बनाने के साथ-साथ आप एक दूसरे के प्रोफाइल को भी देख सकते हैं।

इसमें अकाउंट बनाने के दौरान यह आपके कुछ सवाल करतीं हैं और आपको उन सवालों का जवाब देना होता है। आपके द्वारा दिए गए जवाब के अनुसार ही आपको सामने वाले की प्रोफाइल दिखाई देती है और यह आपके दिलचस्पी और रूचि के अनुसार ही दूसरे की प्रोफाइल को आपके सामने प्रदर्शित करने का कार्य करती है।

यह एप्लीकेशन सबसे खास इसलिए है, क्योंकि इसमें जो जवाब आप देते हैं और जो जवाब किसी अन्य के द्वारा दिया गया होता है और आपके जवाब के अनुसार एक दूसरे की मानसिकता को मैच करता है और फिर उसी आधार पर आपको प्रोफाइल लिखाता है, इसलिए सामने वाले को आप और भी आसानी से समझ पाते हैं और फिर एक परफेक्ट मैच इस एप्लीकेशन के जरिए बनता है!

OKCUPID DOWNLOAD NOW

3. Woo 

woo एक ऐसा dating app है, जो ज्यादातर अच्छे पढ़े-लिखे professionals पर ही focus करता है। इसके users ज्यादातर 40 से ज्यादा वाले लोग हैं। यह voice intro, tag search, question-answer और direct messaging की सुविधा उपलब्ध कराता है। जैसे कि आप अपने जैसे similar interest वाले लोगों को tag search के जरिये ढूंढ सकते हैं!

यहाँ तक कि यह app voice call तक की सुविधा देता है। इस तरह लड़कियों के लिए सुरक्षित है, क्योंकि वह अपना number share किये बगैर voice call का लाभ उठा सकती हैं। साथ ही app कभी किसी युवती या महिला का नाम, number या location share नहीं करता। profile को left या right swipe कर आप किसी भी profile को like या नापसंद कर सकते हैं। अगर दोनों लोगों को एक दूसरे की profile पसंद आती है तो match हो जाता है। match के बाद दोनों एक दूसरे से बतिया सकते हैं!

लेकिन दिक्कत यह है आप हर रोज कितनी profile check कर सकते हैं, उसकी एक सीमा तय की गई है। इस दिक्कत का हल भी निकला गया। इसका एक रास्ता woo plus के जरिये निकला गया है। जिसे subscribe करके आप सारी profiles तक पहुँच सकते हो। उन तक भी, जिनकी profile आप access नहीं कर पा रहे थे। इसके साथ ही यह भी check किया जा सकता है कि आपकी profile किस-किसने check की है। subscription से आप woo globe को भी unlock कर सकते हो। यानी दुनिया भर की profile check करने की सुविधा आपके पास होगी। साथ ही match बनाने की भी!

WOO DOWNLOAD NOW

4. Hinge

Hinge एक स्मार्टफोन डेटिंग ऐप है, जो कि स्वाइप कल्चर से एक ब्रेक है। इस ऐप के जरिए आपको कई ऐसे तरीके उपलब्ध होंगे, जिसके सहारे आप किसी को बता सकें कि आप उनसे बातचीत करने के इच्छुक हैं। आप या तो उनकी तस्वीर लाइक कर सकते हैं या फिर हिंज प्रोम्पट पर रिस्पॉन्स दे सकते हैं

जिनपर उन्होंने जवाब दिया हो। प्रोम्पट में ‘a life goal of mine’ या फिर ‘my most controversial opinion’ जैसे टॉपिक्स शामिल होते हैं। Hinge में ‘Roses’ नामक नया फीचर भी जुड़ा है, जो कि काफी हद तक Tinder के Super Likes फीचर के समान है। आपको सीमित Roses (एक हफ्ते में एक रोज़) प्राप्त होंगे, जिनका इस्तेमाल आप किसी के प्रति अपनी दिलचस्पी का इशारा देने के लिए कर सकते हैं!

HINGE DOWNLOAD NOW

5. Grindr

Grindr सबसे लोकप्रिय डेटिंग ऐप्स में से एक है, जो कि खासतैर पर LGBTQI कम्युनिटी को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस ऐप में आपको फ्री में बेसिक फीचर्स मिलेंगे, लेकिन अपग्रेड के जरिए आप Grindr XTRA के तहत ऐप के प्रीमियम फीचर्स का लाभ ले सकते हैं, जिसमें कौन-कौन ऑनलाइन है और सिलेक्ट फोटोज़ जैसे फीचर्स शामिल हैं। Grindr XTRA की कीमत प्रतिमहीना 570 रुपये है!

GRINDR DOWNLOAD NOW

tinder का use इसलिए ज्यादा हो रहा है क्योंकि यह profile based है। ज्यादा गहराई में न जाकर उपलब्ध photos के आधार पर लोग एक दूसरे को like और dislike करते हैं और अपनी पसंद के आधार पर अपना match बनाते हैं। कईयों की बात आगे बढ़ जाती है !

तो कोई नई profile में दिलचस्पी दिखने लगते हैं। कुछ sites पर आपकी केवल virtual profile दिखती है, ऐसे में बगैर खतरा आपका time pass होता है। लड़कियां इनका use ज्यादा करती हैं। कुल मिलाकर चाहे अच्छा कहें या ख़राब, देश के युवाओं को यह app दीवाना तो बना ही रहे हैं। ads के जरिये भी लोग इनकी तरफ आकर्षित होते हैं!

यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने यार दोस्तों को इस जानकारी के बारे में शेयर करके जरूर बताये है और इस जानकारी को Social Media पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करे धन्यवाद जय हिंद जय भारत !

Hello दोस्तों आज की Post आपको कैसी लगी में उम्मीद करता हूँ की आपको ये Post बहुत पसंद आई होगी तो मिलते है Next  Post मैं अगर को सवाल जबाव हो तो दोस्तों Comment करके बताइये !

Share This Article
Follow:
My Self Vansh Singh, I Have Done Polytechnic Diploma, Also Done B.Tech From MITS Collage Gwalior. I Have a 3 Year Experience in Content writing Also Manage Wordpress Data, Google Analytic & SEO. Please Visit my Blog Website & Gain Knowledge.
1 Comment
  • Dear sir
    Online dating should be a fun and efficient way of meeting your future partner. However, there are safety guidelines that you should follow. First, only use a safe dating site. The sites on our list of the best Indian dating apps all focus heavily on user safety
    Regards
    Kumar abhishek

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *