PNB Bank CSP Kaise Le 2021-22

Rohit Singh
7 Min Read
PNB Bank CSP Kaise Le 2021-22

PNB Bank CSP Kaise Le 2021-22 ⇔ आप लोग अगर पंजाब नेशनल बैंक का सीएसपी लेना चाहते हैं तो आप लोग बिल्कुल सही आर्टिकल में आए हैं यहां पर हम आपको बताएंगे कि पंजाब नेशनल बैंक सीएसपी क्या है इसकी एलिजिबिलिटी क्या है फायदे क्या है फीचर्स और बेनिफिट क्या है !

पंजाब नेशनल बैंक सीएसपी :- 

PNB CSP आप लोग अपने घर में बैठकर ओपन कर सकते हैं यह है मेन ब्रांच का छोटा रूप होता है जिससे कि आप पीएनबी के ग्राहकों को बैंकिंग सुविधा प्रोवाइड कर सकते हैं और साथ में अपना सर का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं पीएनबी सीएसपी से आप ग्राहक का अकाउंट ओपन कर सकते हैं आधार कार्ड के द्वारा पैसे का लेन देन कर सकते हैं मोबाइल रिचार्ज बिजली बिल पानी बिल रेलवे टिकट फ्लाइट टिकट बुकिंग आदि और भी कई सारे काम कर सकते हैं !

यह सभी काम करने पर बैंक का आपको हर एक काम के अलग-अलग तरीके से कमीशन देता है और आप लोग ग्राहक सर्विस का चार्ज दयनीय हिसाब से वसूल सकते हैं !

पीएनबी सीएसपी लेने की एलिजिबिलिटी क्या है –

1 . आप मैट्रिक पास या उससे अधिक पढ़े लिखे होने चाहिए !

2. आपके पास आपकी पढ़ाई का प्रूफ यानी मार्कशीट होना चाहिए !

3. आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए !

4. आपके पास कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए !

5. आप एक जिम्मेदार व्यक्ति होना चाहिए !

6. आप एक कर्मठ व्यक्ति होना चाहिए !

7. आप बेरोजगार व्यक्ति होना चाहिए !

8. आपके पास लैपटॉप कंप्यूटर आदि उपकरण होना चाहिए !

9. आपके पास फिंगर प्रिंट डिवाइस स्केनर डिवाइस फोटो कॉपी डिवाइस और एक दुकान शॉप आदि होना चाहिए !

10. आपके पास आईबीएफ सर्टिफिकेट होना चाहिए ! ( ऑप्शनल )

आदि सभी चीजें आपके पास है तो आप लोग पीएनबी सीएसपी के लिए बिल्कुल एलिजिबल है अगर यह आपके एरिया में पहले से नहीं है तो –

पीएनबी सीएसपी लेने के फायदे बेनिफिट क्या है –

1 .आप ग्राहक को पंजाब नेशनल बैंक की हर सुविधा से अवगत करा सकते हैं !

2. आप ग्राहक का खाता अपने घर पर बैठकर ही ओपन कर सकते हैं !

3. आगरा के आधार कार्ड से पैसे का लेन देन कर सकते हैं !

4. आप ग्राहक का मोबाइल रिचार्ज बिजली बिल पेमेंट पानी बिल पेमेंट रेल टिकट फ्लाइट टिकट आदि बुक कर सकते हैं !

5. इसके अलावा ट्रांजैक्शन संबंधित आरटीजीएस एनईएफटी आइएमपीएस सभी सुविधाएं ग्राहक को दे सकते हैं !

6. और भी इसके अलावा कई ऐसी सुविधाएं हैं जो पंजाब नेशनल बैंक सीएसपी लेने के बाद आप ग्राहक को दे सकते हैं !

अगर आप लोग पीएनबी सीएसपी किसी डिस्ट्रीब्यूटर से लेते हैं तो आपको उसमें फायदा कम होता है क्योंकि बैंक जॉब कमीशन देता है, वह डिस्ट्रीब्यूटर वह आपको दोनों को बढ़ जाता है पर अगर आप पीएनबी का सीएसपी डायरेक्ट बैंक से लेते हैं या फिर किसी थर्ड पार्टी से लेते हैं तो आप लोगों को कमीशन पूरा मिल जाता है !

यहां भी पड़े :- Airtel Payment Bank CSP Kaise Le 2021

CSP Bank Kaise Khole 2021

Fino Payment Bank CSP Kaise Le 2021

पीएनबी सीएसपी के लिए अप्लाई कैसे करें –

पीएनबी सीएसपी के लिए अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए इंस्ट्रक्शन को फॉलो करें –

1 .सबसे पहले आपको दी गई वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करना है www.nict.org.in

2. इसके बाद आपके सामने सबसे ऊपर ही वेबसाइट का पेज ओपन होगा वहां पर आपको PNB CSP अप्लाई पर क्लिक करना है !

PNB Bank CSP Kaise Le 2021-22
PNB Bank CSP Kaise Le 2021-22

3. आपके सामने PNB CSP के सारे बेनिफिट्स, एलिजिबिलिटी आपके सामने आ जाएंगे, डॉक्यूमेंटेशन वगैरह सभी को आपको अच्छे से रीड कर लेना है !

4. आप केयरफुली सभी चीजें अच्छे से रीड कर लेते हैं, इसके बाद में आप लोगों को अप्लाई करना है !

5. अप्लाई करने के लिए सबसे ऊपर ही APPLY FOR CSP पर क्लिक करेंगे !

6. क्लिक करने के बाद में आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा उसे आप ध्यान पूर्वक भरेंगे !

PNB Bank CSP Kaise Le 2021-22
PNB Bank CSP Kaise Le 2021-22

7. फॉर्म में आपको सबसे पहले बैंक सेलेक्ट करना है !

8. फिर अपना नाम सेलेक्ट करना है जो आप के आधार कार्ड में हैं !

9. फिर अपना मोबाइल नंबर सेलेक्ट करना है जो आधार कार्ड से लिंक के !

10. फिर एक बार चल ईमेल एड्रेस सिलेक्ट करना है जो आपके पास हमेशा रहेगा !

11. फिर आपको अपना स्टेट सिलेक्ट करना है !

12. आपको अपना डेट ऑफ बर्थ लिखना है जो आप के आधार कार्ड में हैं !

13. आखरी में आपको अपना जिला सिलेक्ट करना है !

यह पूरा भरने के बाद में आपको इसे सबमिट कर देना है सबमिट करने के बाद में आपके पास में नोटिफिकेशन आ जाएगा !

अब आपको कुछ दिन के लिए कम से कम तीन और ज्यादा से ज्यादा 7 दिन के लिए आपको वेट करना है तो आपके पास में कंपनी के एग्जीक्यूटिव कांटेक्ट करेंगे और आपसे एलिजिबिलिटी का पूरा बायोडाटा लिया जाएगा अगर आप लोग उसके लिए एलिजिबल रहेंगे तो आपको पीएनबी बैंक का सीएसपी प्रोवाइडर कर दिया जाएगा !

रजिस्ट्रेशन होने के बाद में आप लोग उसमें अपना अकाउंट सही तरीके से लिंग करके ओपन कर लेंगे फिर आप लोग इसका लाभ अच्छे से ले सकते हैं और अपने घर पर बैठकर एक सेल्फ बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं जहां पर आप लोग 30000 से 40,000 नॉर्मल कमा सकते हैं !

अगर आप लोगों को समझने में कोई दिक्कत आती है तो आप लोग नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करिए या फिर सोशल मीडिया लिंक पर क्लिक करके हमसे कांटेक्ट करिए इसके अलावा आपको नीचे वीडियो दे दी गई है वीडियो देखकर भी आप लाइव प्रूफ के साथ में अप्लाई कर सकते हैं धन्यवाद !!!

 

Share This Article
Follow:
My Self Vansh Singh, I Have Done Polytechnic Diploma, Also Done B.Tech From MITS Collage Gwalior. I Have a 3 Year Experience in Content writing Also Manage Wordpress Data, Google Analytic & SEO. Please Visit my Blog Website & Gain Knowledge.
5 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *